Elephant Cricket Viral Video: सोशल मीडिया पर हर दिन किसी न किसी की वीडियो वायरल होती रहती है और इनमें कई वीडियो ऐसी होती है जो हर किसी को चौंका देती है। अब एक ऐसी वीडियो हाथी राजा की भी वायरल हुई है, जिसने सबका सील जीत लिया है। इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने बहुत सारे कमेंट किए है।
कभी हाथी को देखा है ‘चौके-छक्के’ जड़ते हुए
आज हम आपको जो वीडियो दिखाने वाले है उसमें कुछ लोगों के साथ एक हाथी क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहा है। यह वायरल वीडियो हिन्दुस्तान का ही है, जिसमें हाथी अपने सूंड में बल्ला पकड़कर जोर से गेंद को मार देता है और गेंद काफी दूर चली जाती है। यह वीडियो दिल को सुकून देने वाला है और इसे देखकर लोगों ने प्यारे-प्यारे कमेंट किए है।
ये भी पढ़ें- बॉर्डर से सटा यह गांव ‘वन किडनी विलेज’ के नाम से हुआ विख्यात, पूरा गांव एक किडनी के सहारे जिंदा
ये भी पढ़ें- पानी के तेज बहाव में फंसे थे चाचा, मगर अचानक कर दिया रौंगटे खड़े कर देने वाला काम, VIDEO देख हर कोई हैरान
वायरल VIDEO ने जीता सबका दिल
इस क्यूट वीडियो को देखकर कई यूजर्स ने लिखा है की गजराज सिंह ने विस्फोटक बल्लेबाज युवराज सिंह को पीछे छोड़ दिया है। जबकी एक यूजर ने लिखा की ये युवराज नहीं अपना गजराज है, जबकी बहुत सारे लोगों ने हर्ट वाले इमोजी कमेंट में भेजे और वीडियो को खूब शेयर भी किया है।
वीडियो यहां देखें- VIDEO