बॉर्डर से सटा यह गांव ‘वन किडनी विलेज’ के नाम से हुआ विख्यात, पूरा गांव एक किडनी के सहारे जिंदा

By Parmjeet

Updated On:

Follow Us

Kidney Transplant News: भारत और बांग्लादेश के बॉर्डर पर बसा एक गांव आज पूरी दुनिया में विख्यात हो चुका है और अब इसे ‘वन किडनी विलेज’ के नाम से पहचाना जाने लगा है। इस गांव के ज्यादातर लोग एक किडनी के सहारे अपनी जिंदगी काट रहे है।

बॉर्डर से सटा यह गांव 'वन किडनी विलेज' के नाम से हुआ विख्यात, पूरा गांव एक किडनी के सहारे जिंदा

बॉर्डर से सटा यह गांव ‘वन किडनी विलेज’ के नाम से हुआ विख्यात

दरअसल यह गांव बांग्लादेश में भारत के बॉर्डर से सटा हुआ है और यहां पर किडनी बेचने का धंधा जोरों पर है। इस गांव से कुछ किस्से भी निकलकर सामने आए है, जिनको जानकर हर कोई दंग रह गया है। इस गांव में हर 35 में से एक इंसान अपनी किडनी बेचने को तैयार है और ये सारा खेल बॉर्डर पार करके भारत के अंदर रचा जा रहा है।

पूरा गांव एक किडनी के सहारे जिंदा

इस गांव के चर्चित होने के बाद किडनी बेच चुके कई लोगों के बयान सामने आए है, जिन्होंने सभी को झकझोर दिया है। एक शख्श ने बताया की गरीबी के चलते पिछले साल वे भारत आए थे और 2.5 लाख में अपनी किडनी बेची थी। इस व्यक्ति ने बताया की हमारा गांव बहुत गरीब है और मैंने भी गरीबी से निकलने के साथ ही बच्चों की पढ़ाई के लिए ये सब कुछ किया है। मेरे अलावा गांव के बहुत सारे लोगों ने अपनी किडनियां बेची है और अब एक किडनी के सहारे जिंदा है।

ये भी पढ़ें- खिलाड़ी तो बहुत देखे होंगे, मगर कभी हाथी को देखा है ‘चौके-छक्के’ जड़ते हुए, वायरल VIDEO ने जीता सबका दिल

पैसे भी पूरे नहीं मिलते

इस शख्श ने इस दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे भी किए है और बताया की कई लोगों के किडनी बेचने के बाद उन्हें पूरे पैसे भी नहीं दिए गए थे। वहीं कुछ लोगों को झांसे में लेकर भी अवैध तरीके से भारत लाया जाता है और फिर जबरदस्ती उनकी किडनी निकाल ली जाती है। हालांकि ऐसे गिरोह को कई बार पकड़ा भी जा चुका है, लेकिन इसके दलाल ज्यादातर जगह पर फैले हुए है।

ये भी पढ़ें- पानी के तेज बहाव में फंसे थे चाचा, मगर अचानक कर दिया रौंगटे खड़े कर देने वाला काम, VIDEO देख हर कोई हैरान

You Might Also Like

Leave a Comment