Girl and Cow Viral Video: अगर सोशल मीडिया की दुनिया में देखें तो हर रोज बहुत सारी वीडियो वायरल होती है। कई बार तो लोग फेमस होने के लिए अजीबोगरीब तरह की हरकत भी करने लग जाते है। अब ऐसी ही एक वीडियो वायरल हुई है, जिसमें एक लड़की खूंटे पर बंधी गाय के सामने डांस करने लग जाती है। मगर उसके बाद फिर जो गौमाता करती है उसे देखकर लड़की की सांसे फूल जाती है।
गाय के सामने अजीबोगरीब हरकत करने लगी लड़की
दरअसल आजकल की लड़कियां सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए अलग-अलग तरीके आजमाती है। हालांकि इस दौरान कइयों को अपनी जान से हाथ भी धोना पड़ा है, मगर इसके बावजूद भी रील्स बनाने का भूत सवार रहता है। अब इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे वीडियो में लड़की रील्स बनाने के लिए गाय के सामने डांस करने लग जाती है।
मगर खूटे पर बंधी हुई गौमाता लड़की से गुस्सा हो जाती है और उसे मारने के लिए आगे बढ़ जाती है। हालांकि बंधा होने के कारण लड़की बच जाती है और फिर भागने में ही अपनी भलाई समझती है।
वीडियो देखकर लोटपोट हो जाएंगे
इस वीडियो के वायरल(Girl Viral Video) होने के बाद लोगों ने बहुत सारे कमेंट भी किए है और लड़की की इस हरकत पर खूब मजे लिए है। गाय को बार-बार तंग करने के लिए कुछ लोगों ने तो लड़की को फटकार लगाई है और कुछ लोगों ने लड़की को किस्मत वाला बताया है।
वीडियो यहां देखें- क्लिक करें
ये भी पढ़ें- पानी के तेज बहाव में फंसे थे चाचा, मगर अचानक कर दिया रौंगटे खड़े कर देने वाला काम, VIDEO देख हर कोई हैरान