अनोखे अंदाज में आम बेच रही महिला का वीडियो हुआ वायरल, घबराकर आप भी खरीद लेंगे आम

By Parmjeet

Updated On:

Follow Us

आप जब भी कभी मार्केट में कुछ खरीदने जाते है तो आमतौर पर दुकान वालों का बेचने का अंदाज एक जैसा ही होता है। मगर फिलहाल सोशल मीडिया पर एक महिला के आम बेचने के अंदाज ने सबको चौंका दिया है।

अनोखे अंदाज में आम बेच रही महिला का वीडियो हुआ वायरल, घबराकर आप भी खरीद लेंगे आम

अनोखे अंदाज में आम बेच रही महिला का वीडियो हुआ वायरल

बदलती दुनिया के साथ ही लोगों का बात करने का नजरिया भी बदल रहा है। हम हर दिन कोई न कोई वीडियो जरूर देखते है, जिसमें समान बेचने के लिए दुकानदार लोगो को हंसाते भी है और अलग-अलग तरीके से मनोरंजन भी करते है। मगर सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस महिला के वीडियो ने सबका ध्यान अपनी और खींचा है।

ये भी पढ़ें- फिल्म की शूटिंग करते समय मशहूर कलाकार की हुई मौत, सेट पर कार से स्टंट करते समय हुआ हादसा, मौके पर तोड़ा दम

यह महिला सड़क किनारे आम बेच रही है और जोर-जोर से चिल्ला रही है। इस महिला का यह अंदाज ऐसा लग रहा है की ये लोगों को डराकर आम खरीदने पर मजबूर कर रही है।

ये भी पढ़ें- फ्लाइट में घुस आया जहरीला सांप, रेस्क्यू करने में ही छूट गए सबके पसीने, VIDEO देखना न भूलें

घबराकर आप भी खरीद लेंगे आम

यह महिला आम बेचते समय शायरी सुना रही है, जिसे देखकर कुछ लोगों को हसीं भी आ रही है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद काफी लोगों ने कमेंट किए है। एक यूजर ने लिखा की दीदी का आम बेचने का तरीका बिल्कुल नया है, जबकी एक अन्य यूजर ने लिखा की दीदी ये सब वायरल होने के लिए कर रही है।

ये भी पढ़ें- सड़क बनाने वाले इस शख्स ने लगाया गजब का दिमाग, कपड़ों पर प्रेस करने के लिए बना डाला देशी जुगाड़, VIDEO देखें

You Might Also Like

Leave a Comment