Farmer Viral Video: महाराष्ट्र के बाद अब झारखंड से एक किसान की बेबसी का वीडियो सामने आया है। इस वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है की किसान का बेटा मजबूरी में खुद ही हल से खेत की जुताई कर रहा है।
बैल की जगह बेटे ने हल खींचकर खेत जोता
दरअसल यह वीडियो झारखंड के लोहरदगा जिले के चाहू गांव का है, जिसमें बाप-बेटे मिलकर खेत की जुताई कर रहे है। इस गांव के रहने वाले किसान लीला उराव बताते है की पिछले व्रजपात आने से उनकी फसल बर्बाद हो गई थी और उनके बैल भी मर गए थे। लीला उराव दिव्यांग है, जिसके कारण वह कहीं काम भी नहीं कर सकते है। इसलिए उनकी आर्थिक स्तिथि भी ठीक नहीं है और उनके पास न ही ट्रैक्टर से खेत जुताई करने के पैसे है और न ही बैल खरीदने के लिए है।
कोई नहीं आया मदद करने
इस वायरल वीडियो में लीला उराव बहुत ही उदास मन से बताते है की मेरा बेटा खुद ही बैल की जगह खेत को जोत रहा है। मुझसे यह सब नहीं देखा जाता है और दिव्यांग होने के कारण में भी मदद नहीं कर सकता हूँ। जब उनसे मदद के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया की अभी तक न ही पंचायत से कोई मदद मिली है और न कोई कृषि विभाग से उनका हालचाल पूछने आया है।
ये भी पढ़ें- बाइक-कार के बाद अब ट्रक स्टंट हुआ वायरल, ड्राइवर एक खिड़की से निकलकर दूसरी खिड़की से घुसा! Video देखें
सरकार से गुहार लगाई
एक मजबूर किसान और पिता ने कहा की मेरी सरकार से यही गुहार है की हमें आर्थिक मदद पहुंचाई जाए ताकि में फिर से बैल खरीद सकूं, मैं अपने बेटे को इस हालत में नहीं देख सकता हूँ। लीला उराव आगे कहते है की हमारे पास गुजारा करने के लिए थोड़ी बहुत खेती है और अगर हमें पेट पालना है तो खेती करना जरुरी है।
ये भी पढ़ें- सड़क बनाने वाले इस शख्स ने लगाया गजब का दिमाग, कपड़ों पर प्रेस करने के लिए बना डाला देशी जुगाड़, VIDEO देखें