नदी में प्यार या पब्लिक स्टंट, जबलपुर में कपल ने खुले में की सारी हदें पार! Video देखें

By Parmjeet

Updated On:

Follow Us

Jabalpur Couple Viral Video: सोशल मीडिया पर हर दिन किसी न किसी कपल की वीडियो वायरल होती रहती है। इनमें से कई वीडियो ऐसी होती है जो बहुत ही शर्मनाक होती है और फिर जमकर बवाल होता है। अब एक ऐसी वीडियो मध्य प्रदेश के जबलपुर से सामने आई है, जिसमें एक कपल ने रोमांस की सारी हदें पार कर दी है।

नदी में प्यार या पब्लिक स्टंट, जबलपुर में कपल ने खुले में की सारी हदें पार! Video देखें

जबलपुर में कपल ने खुले में की सारी हदें पार

दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक कपल छोटे-छोटे कपड़ों में नदी के बीच चट्टान पर लेट कर रोमांस कर रहा है। वहीं पास में अन्य लोग भी नहा रहें है, लेकिन कपल अपनी मस्ती में किसी की भी शर्म नहीं कर रहा है और एक-दूसरे को कसकर पकड़कर रोमांस कर रहा है।

जब पास में नहा रहे युवकों का ध्यान इस कपल पर जाता है तो सबकी आँखे फटी रह जाती है। इसी दौरान एक युवक इस कपल की वीडियो बना लेता है और वायरल कर देता है। इस वीडियो के वायरल काफी लोगों ने कमेंट में खूब मजे लिए है।

ये भी पढ़ें- बाइक-कार के बाद अब ट्रक स्टंट हुआ वायरल, ड्राइवर एक खिड़की से निकलकर दूसरी खिड़की से घुसा! Video देखें

लोगों ने कमेंट में लिए मजे

सरेआम नदी में रोमांस करने वाले इस कपल को लोगों ने खूब डांटा है। एक यूजर ने लिखा की यह इच्छाधारी नाग-नागिन का जोड़ा है और नदी के बीच में रोमांस करने आया है। जबकी एक और यूजर ने कहा की हमारे देश में नदियों का बहुत महत्व माना जाता है और सरेआम ऐसी हरकत करना संस्कृति को ठेस पहुंचाता है। जबकी कई लोगों ने कहा की ये सिर्फ पब्लिक स्टंट है और ये कपल वायरल होने के लिए ऐसा कर रहा है।

वीडियो देखने के लिए हमारे whatsapp चैनल को जॉइन करें- वीडियो देखें

ये भी पढ़ें-

इस हॉस्पिटल की करतूत देख निकल जाएगी आपकी हंसी, बिना खून निकाले महिला को थमा दी ब्लड टेस्ट रिपोर्ट, Video देखें

रेल में सफर करने वाले ये Video जरूर देखें, खाने की फेंकी हुई प्लेट को फिर से साफ करता दिखा युवक

You Might Also Like

Leave a Comment