Viral News: हाल ही में असम से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है और इसकी वीडियो भी वायरल हो रही है। वायरल वीडियो के अनुसार पत्नी से तलाक मिलने के बाद एक शख्स ने 40 लीटर दूध से स्नान किया है।
पत्नी से तलाक मिलने के बाद 40 लीटर दूध से नहाया शख्स
दरअसल आज के युग में सोशल मीडिया पर पत्नी-पत्नी के ज्यादातर मामले सामने आते रहते है। कभी पत्नी अपनी पत्नी को मार देता है तो कभी खुद पत्नी का शिकार हो जाता है। कई जगह छोटी-छोटी बातों पर शादियां टूट जाती है तो कुछ परिवारों में छोटी सी बात पर तलाक हुआ है।
मगर असम से आई इस खबर से पता चलता है की पति अपनी पत्नी से काफी परेशान था और तलाक लेने के लिए काफी समय से अर्जी लगाई हुई थी। अब जैसे ही कोर्ट में दोनों का तलाक हुआ था तो माणिक अली नाम का यह शख्स खुशी से झूम उठा और घर आते ही 40 लीटर दूध की बाल्टियां भरकर खूब नहाया।
पहले दो बार प्रेमी संग भाग चुकी थी
माणिक अली की शादी कुछ सालों पहले ही हुई थी, लेकिन उनकी पत्नी का किसी दूसरे शख्स के साथ अफेयर चल रहा था। इसी के चलते वह माणिक अली को छोड़कर अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी। हालांकि उसे वापिस लाया गया था, लेकिन कुछ महीने रुकने के बाद फिर से दोबारा भाग गई। इसी हरकत के कारण माणिक अली ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था और अलग होने के लिए तलाक की अर्जी लगाई थी। इस अर्जी पर दोनों ने अपनी सहमति से साइन करके तलाक का फैसला लिया है।
लोगों ने किए मजेदार कमेंट
सोशल मीडिया पर 40 लीटर दूध से नहाने वाले इस शख्स की वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने मजेदार कमेंट किए है। यदुवंशी नाम के एक शख्स ने लिखा की भईया आपको नए जीवन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। वहीं एक अन्य ने लिखा की अब तो आपने सारे तीर्थ नहा लिए है, जबकी एक ने तो ये लिख दिया की दूध का धुला इसे कहते है।
ये भी पढ़ें- आइसक्रीम लेते समय हो जाइए सावधान, ठेले वाले ने कर डाली युवक की जबरदस्त पिटाई, वायरल VIDEO देखें