कर्नाटक की गुफाओं में रह रही थी रशियन, जब रेस्क्यू करने पहुंची पुलिस तो नजारा देख रह गई दंग, हर भारतीय को भी लगेगा झटका

By Parmjeet

Updated On:

Follow Us

Viral News Today: हाल ही में कर्नाटक से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने सभी भारतीयों को सोचने पर मजबूर कर दिया है। पुलिस जब जंगल के बीचों-बीच एक गुफा में रह रही रशियन महिला का रेस्क्यू करने पहुंची तो नजारा देख दंग रह गई।

कर्नाटक की गुफाओं में रह रही थी रशियन, जब रेस्क्यू करने पहुंची पुलिस तो नजारा देख रह गई दंग, हर भारतीय को भी लगेगा झटका

कर्नाटक की गुफाओं में रह रही थी रशियन

दरअसल हर रोज की तरह गोकर्ण पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर श्रीधर एसआर और उनकी टीम जंगल में गश्त लगाने के लिए जाती है। इस पूरी टीम का काम टूरिस्टों की सुरक्षा करना होता है, क्योंकि यहां कई घटनाएं हो चुकी है और काफी मात्रा में जंगली जानवर भी रहते है। श्रीधर के नेतृत्व में जब टीम रामतीर्थ पहाड़ी की छोटी पर पहुंची तो वहां पर उनको हलचल दिखी, मगर वे जैसे ही आगे बढ़े तो नजारा देख कर चौंक गए

ये भी पढ़ें- उदयपुर में जहरीले सांप को लेकर अस्पताल पहुंचा शख्स, डॉक्टर से बोला ‘इसी ने काटा है’ जल्दी इलाज कर दीजिए, Video देखें

रेस्क्यू करने पहुंची पुलिस तो नजारा देख रह गई दंग

पहाड़ी पर हलचल होने के बाद जब पुलिस को कुछ शक हुआ तो पूरी टीम जैसे ही आगें बड़ी उनको एक गुफा दिखाई दी, जिसमें एक रशियन महिला और उसे दो बच्चे रह रहे थे। ये सब नजारा देख पुलिस में हलचल मच गई, क्योंकि यह एक लैंडस्‍लाइड एरिया है और यहां आने की किसी को अनुमति नहीं है।

ये भी पढ़ें- भारत की मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी का शादी के 7 साल बाद हुआ तलाक, सिर्फ एक सोशल मीडिया पोस्ट से रिश्ते को दिया विराम!

रशियन महिला ने वजह बताई

जब इस महिला से पुलिस ने पूछताछ की तो सभी अधिकारी दंग रह गए। इस रशियन महिला ने अपनी उम्र 40 साल और अपना नाम नीना कुटीना बताया, जबकी साथ में दो छोटी बच्ची भी मिली, जिनमें से एक की उम्र 6 साल और दूसरी की उम्र 4 साल बताई। जब इस महिला से यहां आने का कारण पूछा गया तो उसने बताया की वह शांति से और आध्यात्मिक जीवन जीना चाहती है, इसलिए गुफा में रह रही है।

ये भी पढ़ें- फिल्म की शूटिंग करते समय मशहूर कलाकार की हुई मौत, सेट पर कार से स्टंट करते समय हुआ हादसा, मौके पर तोड़ा दम

ये भी देखें- शिवलिंग के सामने लड़की को रील बनाना पड़ गया महंगा, भोलेनाथ ने कर दिया ऐसा की अब मोबाइल से भी डर लगेगा

You Might Also Like

Leave a Comment