Viral News Today: हाल ही में कर्नाटक से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने सभी भारतीयों को सोचने पर मजबूर कर दिया है। पुलिस जब जंगल के बीचों-बीच एक गुफा में रह रही रशियन महिला का रेस्क्यू करने पहुंची तो नजारा देख दंग रह गई।
कर्नाटक की गुफाओं में रह रही थी रशियन
दरअसल हर रोज की तरह गोकर्ण पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर श्रीधर एसआर और उनकी टीम जंगल में गश्त लगाने के लिए जाती है। इस पूरी टीम का काम टूरिस्टों की सुरक्षा करना होता है, क्योंकि यहां कई घटनाएं हो चुकी है और काफी मात्रा में जंगली जानवर भी रहते है। श्रीधर के नेतृत्व में जब टीम रामतीर्थ पहाड़ी की छोटी पर पहुंची तो वहां पर उनको हलचल दिखी, मगर वे जैसे ही आगे बढ़े तो नजारा देख कर चौंक गए
रेस्क्यू करने पहुंची पुलिस तो नजारा देख रह गई दंग
पहाड़ी पर हलचल होने के बाद जब पुलिस को कुछ शक हुआ तो पूरी टीम जैसे ही आगें बड़ी उनको एक गुफा दिखाई दी, जिसमें एक रशियन महिला और उसे दो बच्चे रह रहे थे। ये सब नजारा देख पुलिस में हलचल मच गई, क्योंकि यह एक लैंडस्लाइड एरिया है और यहां आने की किसी को अनुमति नहीं है।
रशियन महिला ने वजह बताई
जब इस महिला से पुलिस ने पूछताछ की तो सभी अधिकारी दंग रह गए। इस रशियन महिला ने अपनी उम्र 40 साल और अपना नाम नीना कुटीना बताया, जबकी साथ में दो छोटी बच्ची भी मिली, जिनमें से एक की उम्र 6 साल और दूसरी की उम्र 4 साल बताई। जब इस महिला से यहां आने का कारण पूछा गया तो उसने बताया की वह शांति से और आध्यात्मिक जीवन जीना चाहती है, इसलिए गुफा में रह रही है।
ये भी पढ़ें- फिल्म की शूटिंग करते समय मशहूर कलाकार की हुई मौत, सेट पर कार से स्टंट करते समय हुआ हादसा, मौके पर तोड़ा दम
ये भी देखें- शिवलिंग के सामने लड़की को रील बनाना पड़ गया महंगा, भोलेनाथ ने कर दिया ऐसा की अब मोबाइल से भी डर लगेगा