Chaap Viral Video: हर दिन सोशल मीडिया पर खाने-पिने का समान बेचने वाले दुकानदारों की वीडियो वायरल होती रहती है। इन वीडियो में साफ तौर पर देखा जाता है की सरेआम लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ होता है। अब एक और वीडियो ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है, जिसमें एक दुकानदार चाप पर थूक लगाकर बेच रहा है।
जूस वाले के बाद अब चाप वाले दुकानदार की Video हुई वायरल
दरअसल यह वीडियो लखनऊ की बताई जा रही है, जिसमें एक दुकानदार चाप पर थूक लगते हुए दिख रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों का दुकानदारों से विश्वास उठ गया है। हाल ही में कांवड़ यात्रा के दौरान भी एक वीडियो वायरल हुई थी, जिसमें एक जूस वाला आम जनता और कांवड़ियों को जूस के अंदर अपना पेशाब मिलाकर पीला रहा था। हालांकि पुलिस ने उस युवक को गिरफ्तार कर लिया था, मगर इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों का गुस्सा सांतवे आसमान पर है।
वीडियो सच्ची या झूठी
इस वीडियो के वायरल होने के बाद कुछ लोगों ने इस दुकानदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं कुछ लोगों का कहना है की ये वीडियो झूठी है और इसमें ऐसा कुछ नहीं दिख रहा है। आज तक न्यूज चैनल के इंस्टाग्राम अकाउंट पर डाले गए इस वीडियो पर लोगों ने बहुत सारे कमेंट किए है।
एक यूजर ने लिखा की ये चाप पर थूक नहीं, बल्कि पन्नी खोलने के लिए फूंक मार रहा है। जबकी एक अन्य ने लिखा की इस दुकानदार को बदनाम करने की साजिश हो रही है। हालांकि अभी तक इस दुकानदार की तरफ से कोई भी बयान सामने नहीं आया है।
ये भी पढ़ें- फिल्म की शूटिंग करते समय मशहूर कलाकार की हुई मौत, सेट पर कार से स्टंट करते समय हुआ हादसा, मौके पर तोड़ा दम