ऑटो के अंदर चलती-फिरती लाइब्रेरी देख उड़ जाएंगे आपके भी होश, वायरल Video में देखें खूबसूरत नजारा

By Parmjeet

Updated On:

Follow Us

Auto Library Viral Video: भारत में अक्सर महिलाएं कहीं जाती है तो ऑटो में बैठना पसंद करती है और कई बार ऐसी ऑटो मिल जाती है, जिससे उनका पूरा दिन खराब हो जाता है। मगर कर्नाटक के मैसूरु में सफर के दौरान एक महिला को ऐसा ऑटो मिल गया, जिसमें हर कोई बैठना पसंद करेगा।

ऑटो के अंदर चलती-फिरती लाइब्रेरी देख उड़ जाएंगे आपके भी होश, वायरल Video में देखें खूबसूरत नजारा

ऑटो के अंदर चलती-फिरती लाइब्रेरी देख उड़ जाएंगे आपके भी होश

दरअसल यह महिला किसी काम से कहीं जा रही थी तो इसने ऑटो बुक किया, मगर जैसे ही अंदर घुसी तो नजारा देख कर चौंक गई। इस महिला ने देखा की ऑटो ड्राइवर ने ऑटो के अंदर बहुत ही अच्छी डेकोरेशन की हुई है और साथ में एक मिनी लाइब्रेरी भी बनाई हुई है।

यह महिला इस खूबसूरत नजारे का वीडियो बना लेती है और उसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डाल देती है, जो कुछ ही घंटो में वायरल हो जाती है। इस वीडियो को करीब 4 मिलियन व्यूज चुके है और काफी लोगों ने कमेंट भी किए है।

ये भी पढ़ें- इस महिला ने बच्चे की जगह गलती से हाथी को लोरी सुना दी, मगर इसके बाद जो हाथी ने किया वो जान उड़ जाएंगे आपके भी होश

महिला ने ऑटो को बताया

जब लिसिया नाम की एक महिला ऑटो चलाने वाले डैनियल मार्डोना बैठी तो नजारा देख कर चौंक गई थी। यह महिला बताती है की ऑटो के अंदर एक छोटे रैक में कुछ किताबें रखी हुई थी और साथ में कुछ कोट्स भी थे जो काफी प्रेरणादायक थे। यह किताबें महान लोगों द्वारा लिखी गई थी, जो हमें जिंदगी में आगे बढ़ना सिखाती है। महिला ने आगे कहा की मैं इस ऑटो ड्राइवर को सलाम करती हूँ चलती-फिरती लाइब्रेरी देख बहुत खुश हूँ।

ये भी पढ़ें- पानी के तेज बहाव में फंसे थे चाचा, मगर अचानक कर दिया रौंगटे खड़े कर देने वाला काम, VIDEO देख हर कोई हैरान

You Might Also Like

Leave a Comment