Elephant Viral Video: जब भी बच्चे रोने लगते है या फिर सोते नहीं है तो मां उसे लोरी सुना देती है, जिसके बाद बच्चे चुप हो जाते है। मगर अब एक ऐसी ही स्तिथि में एक महिला ने हाथी को लोरी सुना दी, जिसके बाद हाथी का रवैया देख कर हर कोई हैरान रह गया है।
इस महिला ने बच्चे की जगह गलती से हाथी को लोरी सुना दी
अक्सर देखा जाता है की जानवरों और इंसानों में करीबी दोस्ती देखी गई है। जानवर भी प्यार के भूखे होते है और कई बार उन्होंने ये साबित भी करके दिखाया है। अब एक बार फिर से हाथी ने दिखा दिया की मां किसी की भी हो मगर उसकी गोद सुकून होता है। इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है की एक महिला बच्चों की तरह हाथी को लोरी सुना रही है और हाथी भी बड़े प्यार से सुन रहा है।
जैसे ही ये महिला हाथी के पास बैठकर मीठी आवाज में लोरी गाती है तो हाथी अपनी सूंड से महिला के सिर को छूता है और बताता है की उसे बहुत सुकून मिल रहा है।
वीडियो देख लोगों की आंखो में आए आंसू
महिला और हाथी का प्रेम देख लाखों लोगों ने वीडियो पर कमेंट किए है। बहुत सारे लोगों ने लिखा की मां का प्रेम ऐसा ही होता है जो बड़ो को भी बच्चा बना देता है। जबकी एक अन्य यूजर ने लिखा की हाथी का प्रेम देखकर सचमुच में आंसू आ गए। वहीं कइयों ने कहा की जानवर और इंसान का ऐसा प्यार और विश्वास बहुत ही कम देखने को मिलता है, मगर हमें यह देखने को मिला इसलिए हम भाग्यशाली है।
ये भी पढ़ें- ऑटो के अंदर चलती-फिरती लाइब्रेरी देख उड़ जाएंगे आपके भी होश, वायरल Video में देखें खूबसूरत नजारा