Pakistan Brigadier Viral Video: एक बार फिर से पड़ोसी देश पाकिस्तान में खाने के लाले पड़ते हुए नजर आ रहे है और नौबत यहां तक आ गई है की पाकिस्तानी सेना को भी खाने के लिए लाइन में लगना पड़ रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो ने पाकिस्तान की सारी पोल खोल दी है।
सीने पर मेडल, हाथ में प्लेट
इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक पाकिस्तानी ब्रिगेडियर की वीडियो ने तहलका मचाया हुआ है। इस वीडियो के वायरल होने से पाकिस्तानी सेना और पड़ोसी देश की खूब किरकिरी हो रही है, क्योंकि सेना का एक बड़ा अधिकारी सीने पर मेडल लेकर और हाथ में खाने की प्लेट लेकर आम लोगों की लाइन में खाने लेने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहा है।
इस पूरे मामले का वीडियो एक शख्स बना लेता है जो खुद खाने की लाइन में लगा था। यह वीडियो उस समय वायरल हुआ है, जब पूरा पाकिस्तान आर्थिक संकट से जूझ रहा है और जनता महंगाई से परेशान चल रही है।
Video हुआ वायरल
पाकिस्तानी ब्रिगेडियर की वीडियो वायरल होने के बाद इंटरनेट पर खूब मिम्स बन रहे है और लाखों लोग देख चुके है। पाकिस्तानी ब्रिगेडियर की इस वीडियो पर यूजर्स काफी मजे ले रहे है और कमेंट में जमकर आलोचना भी कर रहे है। एक यूजर लिखता है की पाकिस्तान की सेना अपनी सादगी दिखाने का प्रयास कर रही है, लेकिन सच तो ये है की पूरा देश भूखा मर रहा है।
ये भी पढ़ें- पाक एयरलाइंस का गजब कारनामा, कराची जाने के लिए फ्लाइट में बैठा था शख्स, मगर पहुंचा दिया दूसरे देश