पंजाब में भारी बारिश के बीच 2 शख्स बने संकटमोचक, पीठ को ही पुल बना कर 30 स्कूली बच्चों को पार कराया रास्ता, Video देखें

By Parmjeet

Published On:

Follow Us

Viral News: इन दिनों मानसून पूरे उत्तर भारत में जोर पकड़ रहा है और कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है। इसी बीच पंजाब के मोगा से बड़ी खबर सामने आई है, जिसमें दो शख्स 30 स्कूली बच्चों के लिए संकटमोचक बने है।

पंजाब में भारी बारिश के बीच 2 शख्स बने संकटमोचक, पीठ को ही पुल बना कर 30 स्कूली बच्चों को पार कराया रास्ता, Video देखें

पंजाब में भारी बारिश के बीच 2 शख्स बने संकटमोचक

दरअसल पंजाब में बारिश जमकर कहर बरपा रही है और कुछ इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हो गए है। ताजा मामला पंजाब के मोगा से सामने आया है, जहां भारी बारिश से सड़क बह गई। इसी दौरान स्कूल जा रहे करीब 30 बच्चे दूसरी और फंस गए और पानी के तेज बहाव के कारण रास्ता बंद हो गया।

मगर बच्चों को परेशान देख 2 युवकों ने बच्चों को सड़क पार करने का बेड़ा उठाया और पीठ की मदद से करीब 30 बच्चों को रास्ता पार कराया। ये दोनों शख्स इन बच्चों के लिए संकटमोचक बनकर सामने आए और इस पूरे वाक्य का वीडियो भी वायरल हो गया है।

जमकर हो रही तारीफ

सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद हर कोई इन दोनों युवकों की तारीफ कर रहा है। कई लोगों ने कहा की ये भारत के असली हीरो है, जिन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए बच्चों की जान बचाई है। जबकी एक शख्स ने लिखा की इन दोनों युवकों की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है।

ये भी पढ़ें- मुंबई में फिर इंसानियत हुई शर्मसार, ऑटो में बैठे शख्स ने पिटबुल कुत्ते से मासूम बच्चे को कटवाया, Video देखें

You Might Also Like

Leave a Comment