‘गजराज’ को आया गुस्सा तो पहुंच गए टोल प्लाजा, कार को उठा के पटका और जमकर मचाया उत्पात, वायरल Video देखें

By Parmjeet

Published On:

Follow Us

Elephant Toll Plaza Viral Video: इंसानों की बढ़ती आबादी के कारण छोटे हो रहे जंगलों में रहने वाले जानवर अब सड़कों पर उत्पात मचाने लगे है। फिलहाल ताजा मामला उत्तराखंड से सामने आया है, जहां एक गजराज गुस्से में टोल प्लाजा पर पहुंच गया और जमकर हंगामा किया।

'गजराज' को आया गुस्सा तो पहुंच गए टोल प्लाजा, कार को उठा के पटका और जमकर मचाया उत्पात, वायरल Video देखें

गजराज को आया गुस्सा तो पहुंच गए टोल प्लाजा

दरअसल हरिद्वार से देहरादून जाते समय रास्ते में लच्छीवाला टोल प्लाजा पड़ता है और इसके दोनों तरफ जंगल है। इस टोल के आसपास अक्सर हाथी और जंगली जानवर देखें जाते है और कई बार टोल पर भी आ जाते है। मगर इस बार गुस्से में पहुंचे गजराज ने सबकी हवा टाइट कर दी और लोग इधर-उधर भागने लगे।

कार को उठा के पटका और जमकर मचाया उत्पात

अक्सर हाथी को शांत स्वभाव के लिए जाना जाता है, मगर जब ये गुस्से में होते है तो जो भी इनके सामने आता है उसको मसल कर रख देते है। ऐसा ही नजारा लच्छीवाला टोल प्लाजा पर देखने को मिला है, जहां हाथी राजा कतार में लगी गाड़ियों के पास पहुंचे और तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी। हाथी को अचानक देख सभी गबरा गए और गाड़ी लेकर भागने लगे। इस दौरान हाथी ने एक काले रंग की गाड़ी को पटकना चाहा, लेकिन ड्राइवर सूझबूझ से गाड़ी को भगा ले गया। इसके बाद हाथी उत्पात मचाने के बाद वापिस जंगल में लौट गया।

वायरल वीडियो पर लोगों ने कहि बड़ी बात

अचानक टोल पर पहुंचकर उत्पात मचाने वाले हाथी की वीडियो एक शख्स द्वारा बनाई गई है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस वीडियो पर लोग अलग-अलग तरह की कमेंट कर रहे है। कई लोगों ने लिखा की यह हाथी बिल्कुल सही कर रहा है, क्योंकि हमने इनके घर उजाड़कर अपने लिए सड़कें बनाई है। वहीं एक अन्य शख्स ने लिखा की अब बेचारे कहां जाएं, हमने इनके रहने का ठिकाना भी छीन लिया है।

ये भी पढ़ें- ना बारिश का कहर और ना भूकंप! गली से गुजर रहें बाइक सवार पर ढह गया पूरा मकान, Video देख फटी रह जाएंगी आंखे

You Might Also Like

Leave a Comment