“तेरा हेलमेट, मेरा पेट्रोल!” इंदौर में हेलमेट के बिना तेल नहीं मिलने पर लोगों ने अपनाया देशी जुगाड़, Video देखें

By Parmjeet

Updated On:

Follow Us

Indore Viral News: इंदौर में शुरू हुआ बिना हेलमेट के तेल नहीं मिलने का अभियान अब पेट्रोल पंप वालों पर ही भारी पड़ रहा है। इंदौरवासियों ने तेल डलवाने के लिए नया जुगाड़ ढूंढ डाला है, जिसके कारण पंप कर्मी भी तेल डालने पर मजबूर है।

"तेरा हेलमेट, मेरा पेट्रोल!" इंदौर में हेलमेट के बिना तेल नहीं मिलने पर लोगों ने अपनाया देशी जुगाड़, Video देखें

तेरा हेलमेट, मेरा पेट्रोल

दरअसल इंदौर के पंप मालिकों ने अभियान चलाया था की अब किसी भी दोपहिया वाहन चालक को बिना हेलमेट के तेल नहीं मिलने वाला है। इस अभियान का असर भी खूब देखने को मिला है और तेल नहीं मिलने के डर से काफी लोगों ने हेलमेट भी खरीदें है। वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग ऐसे भी है जो हमेशा जुगाड़ के सहारे अपना काम चला लेते है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पेट्रोल पंप की एक वीडियो से पता लग गया है की लोग कोई न कोई जुगाड़ ढूंढ ही लेते है।

ये भी पढ़ें- UP में पति ने उठाया खौफनाक कदम, अवैध संबंधों के चलते पत्नी की नाक को काटकर ले पहुंचा थाने, Video देखें

हेलमेट के बिना तेल नहीं मिलने पर लोगों ने अपनाया देशी जुगाड़

इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है की पंप पर बहुत भीड़ लगी हुई है और ज्यादातर वाहन चालकों ने हेलमेट पहने हुए है। मगर दूसरी तरफ बिना हेलमेट के तेल लेने आए कुछ लोगों को जब ये पता चलता है की अब उन्हें तेल नहीं मिलने वाला है तो गजब का दिमाग लगाते है। ये सभी नया तरीका अपनाते है और दूसरे वाहन चालकों से हेलमेट लेकर अपना काम निकाल लेते है।

इन लोगों की मदद करने के लिए बाकी लोग भी दोस्ती की मिशाल पेश करते है और उनको हेलमेट दे देते है। वहीं दूसरी तरफ दोस्ती की मिशाल देख यूजर्स इस वायरल वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे है।

ये भी पढ़ें- ‘गजराज’ को आया गुस्सा तो पहुंच गए टोल प्लाजा, कार को उठा के पटका और जमकर मचाया उत्पात, वायरल Video देखें

You Might Also Like

Leave a Comment