कढ़ाई पनीर में निकला लेग पीस! UP में सावन के आखिरी दिन मंदिर के सेवादार के साथ बड़ी घटना घटी

By Parmjeet

Updated On:

Follow Us

UP Viral News: उत्तर प्रदेश में सावन के आखिरी दिन घटी एक घटना ने पूरे देश के लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया है। इस घटना के बाद हिंदू धर्म के लोगों में काफी गुस्सा है और धर्म भ्रष्ट करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है।

कढ़ाई पनीर में निकला लेग पीस! UP में सावन के आखिरी दिन मंदिर के सेवादार के साथ बड़ी घटना घटी

कढ़ाई पनीर में निकला लेग पीस

दरअसल उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में एक मंदिर के सेवादार के साथ बड़ी घटना घटी है। यह सेवादार काफी सालों से मंदिर की देखरेख कर रहा है और भगवान में भी पूरी आस्था रखता है। सावन के आखिरी दिन सेवादार ने अपने परिवार के लिए और घर आए कुछ रिश्तेदारों के लिए एक रेस्टोरेंट से ऑनलाइन खाना मंगवाया था।

सेवादार ने खाने में कढ़ाई पनीर के साथ पनीर फ्राई राइस और कुछ रुमाली रोटियां मंगवाई थी। मगर ऑर्डर आने के बाद जैसे ही सभी खाने को खाना शुरू करते है तो उनकी आंखें फटी की फटी रह जाती है। रेस्टोरेंट से ऑर्डर करके मंगवाए गए कढ़ाई पनीर में जब कुछ अटपटा लगता है तो जांच करने पर लेग पीस मिलता है, जिसके बाद पूरा परिवार चौंक जाता है।

सावन के आखिरी दिन मंदिर के सेवादार के साथ बड़ी घटना घटी

मंदिर के सेवादार के साथ घटी यह घटना सावन के आखिरी दिन हुई है, जिसके बाद सभी में रोष बना हुआ है और रेस्टोरेंट को बंद करने की मांग कर रहे है। हालांकि सेवादार ने रेस्टोरेंट कर्मियों से बात भी की थी, लेकिन उल्टा उन्हें ही डांट दिया गया। इसके बाद सेवादार ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया और पुलिस में शिकायत भी दी है।

इसके तुरंत बाद पुलिस हरकत में आई और बिना देर किए रेस्टोरेंट पर छापा मार दिया। वहीं दूसरी तरफ रेस्टोरेंट के मालिक ने बताया की ये ऑर्डर किसी और का था, लेकिन गलती से मंदिर के सेवादार के पास चला गया।

ये भी पढ़ें- मगरमच्छ को बाइक पर लेटाकर ले जाने लगे 3 युवक, लोग बोले ‘किडनैप’ किया है या छोड़ने जा रहे हो! वायरल Video देखें

ये भी पढ़ें- UP में पति ने उठाया खौफनाक कदम, अवैध संबंधों के चलते पत्नी की नाक को काटकर ले पहुंचा थाने, Video देखें

You Might Also Like

Leave a Comment