Kawad Yatra: गाजियाबाद में कांवड़ियों के साथ घिनौनी हरकत, जूस में पेशाब मिलाकर पीला रहा था शख्स, ऐसे हुआ पर्दाफाश

By Parmjeet

Updated On:

Follow Us

Kawad Yatra Viral News: उतर प्रदेश का गाजियाबाद जिला एक बार फिर से सुर्खियों में है। इस बार यहां पर कांवड़ियों के साथ घिनौनी हरकत की गई है, जिसके बाद तगड़ा बवाल मच गया है। यहां के एक दुकनदार पर कांवड़ियों ने जूस में पेशाब मिलाकर पिलाने का आरोप लगाया है।

Kawad Yatra: गाजियाबाद में कांवड़ियों के साथ घिनौनी हरकत, जूस में पेशाब मिलाकर पीला रहा था शख्स, ऐसे हुआ पर्दाफाश

Kawad Yatra: गाजियाबाद में कांवड़ियों के साथ घिनौनी हरकत

सावन के महीने में सभी कावंड़ियों पर भगवान भोले का रंग चढ़ा हुआ है और सभी अपने आराध्य को पवित्र गंगाजल चढ़ाने के लिए दूर-दूर से जल लेने के लिए पहुंच रहे है। मगर हर साल की तरह इस बार भी कांवड़ियों की आस्था को ठेस पहुंचाई गई है। यह ताजा मामला उतर प्रदेश के गाजियाबाद से आया है, जहां एक दुकानदार जूस में अपना पेशाब मिला रहा था।

कैसे हुआ पर्दाफाश

इस दुकानदार के पास काफी लोग जूस पिने आते थे और कांवड़िया भी वापिस लौटते हुए पीते थे, मगर किसी को भी शक नहीं होता था। हालांकि अभी तक साफ नहीं हुआ है की दुकानदार ये घिनौनी हरकत कब से कर रहा था। मगर हाल ही में कुछ लोगों को इस दुकानदार पर शक हुआ था और इसी के चलते उन्होंने दुकान की तलाशी ली तो पेशाब की बोतल मिली, जिसके बाद पुलिस बुलाई गई।

तलाशी अभियान के दौरान पुलिस ने बताया की उन्हें 1 लीटर पेशाब की बोतल मिली है, जिसको जब्त कर लिया गया है और दुकानदार को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। इस दुकानदार का नाम आमिर बताया जा रहा है और जो काफी दिनों से जूस बेच रहा है।

यह भी पढ़ें- इंटरनेट पर वायरल हो रहा स्कूटी से तेल निकालने का यह तगड़ा जुगाड़, Video देख आप भी पकड़ लेंगे अपना माथा

लोगों और कांवड़ियों में भारी रोष

इस तरह जूस में पेशाब मिलाकर लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने और कांवड़ियों की आस्था आहत करने के लिए सभी ने रोष जताया है। इस दौरान सभी ने मिलकर इस दुकानदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है और इसे कड़ी सजा देने की बात भी कही है। लोगों का कहना है की पुलिस तुरंत कार्रवाई करें ताकि ऐसा करने की हिम्मत दोबारा किसी में ना हो।

ये भी पढ़ें- गाजियाबाद: कांवड़ छूने पर भड़के कांवड़िए, सरेआम बस ड्राइवर पर बरसाए थप्पड़! वायरल Video देखें

Leave a Comment