Rajasthan Viral News: राजस्थान में इन दिनों एक सिरफिरे बंदूकधारी ने दहशत फैलाई हुई है, जिसके कारण पूरे गांव में डर का माहौल है। इन सनकी इंसान को ऐसी सनक लगी की इसने सरेआम 25 कुत्तों को मौत के घाट उतार दिया।
राजस्थान में सनकी बंदूकधारी ने सरेआम 25 कुत्तों को मौत की नींद सुलाया
इन दिनों राजस्थान में झुंझुनू जिले के एक गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है और ये माहौल श्योचंद बावरिया नाम के एक व्यक्ति ने बनाया है। यह सनकी आदमी गांव की गलियों में बंदूक लेकर सरेआम घूम रहा है और कुता दिखते ही उसे गोली मार देता है। इस सिरफिरे इंसान ने अभी तक गांव के 25 से ज्यादा कुत्तों को मौत की नींद सुला दिया है। इस घटना के बाद गांव के लोगों में काफी गुस्सा है और कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे है।
पूरे गांव में दहशत का माहौल
सरेआम कुत्तों को गोली मारने के बाद गांव के लोग भी सहमे हुए है और गलियों में निकलने से डर रहे है। इस सनकी आदमी की करतूत देख गांव वालों में अपने बच्चों को लेकर भी चिंता हो गई है। हालांकि अभी तक ये इंसान गिरफ्त में नहीं आया है और फरार चल रहा है। सरेआम कुत्तों को मारने के बाद पुलिस ने इस व्यक्ति पर कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
ग्रामीणों ने की ये मांग
गांव में इस तरह की वारदात होने के बाद पूरे गांव के लोग गुस्से में है और प्रसाशन से गुहार लगाई है की दोषी को कड़ी सजा मिले। लोगों का कहना है की आज ये कुत्तों को मार रहा है और कल किसी इंसान की भी जान ले सकता है।