राजस्थान में सनकी बंदूकधारी ने सरेआम 25 कुत्तों को मौत की नींद सुलाया, पूरे गांव में दहशत का माहौल, Video देख खून खौल जाएगा

By Parmjeet

Published On:

Follow Us

Rajasthan Viral News: राजस्थान में इन दिनों एक सिरफिरे बंदूकधारी ने दहशत फैलाई हुई है, जिसके कारण पूरे गांव में डर का माहौल है। इन सनकी इंसान को ऐसी सनक लगी की इसने सरेआम 25 कुत्तों को मौत के घाट उतार दिया।

राजस्थान में सनकी बंदूकधारी ने सरेआम 25 कुत्तों को मौत की नींद सुलाया, पूरे गांव में दहशत का माहौल, Video देख खून खौल जाएगा

राजस्थान में सनकी बंदूकधारी ने सरेआम 25 कुत्तों को मौत की नींद सुलाया

इन दिनों राजस्थान में झुंझुनू जिले के एक गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है और ये माहौल श्योचंद बावरिया नाम के एक व्यक्ति ने बनाया है। यह सनकी आदमी गांव की गलियों में बंदूक लेकर सरेआम घूम रहा है और कुता दिखते ही उसे गोली मार देता है। इस सिरफिरे इंसान ने अभी तक गांव के 25 से ज्यादा कुत्तों को मौत की नींद सुला दिया है। इस घटना के बाद गांव के लोगों में काफी गुस्सा है और कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे है।

पूरे गांव में दहशत का माहौल

सरेआम कुत्तों को गोली मारने के बाद गांव के लोग भी सहमे हुए है और गलियों में निकलने से डर रहे है। इस सनकी आदमी की करतूत देख गांव वालों में अपने बच्चों को लेकर भी चिंता हो गई है। हालांकि अभी तक ये इंसान गिरफ्त में नहीं आया है और फरार चल रहा है। सरेआम कुत्तों को मारने के बाद पुलिस ने इस व्यक्ति पर कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

ग्रामीणों ने की ये मांग

गांव में इस तरह की वारदात होने के बाद पूरे गांव के लोग गुस्से में है और प्रसाशन से गुहार लगाई है की दोषी को कड़ी सजा मिले। लोगों का कहना है की आज ये कुत्तों को मार रहा है और कल किसी इंसान की भी जान ले सकता है।

ये भी पढ़ें- इंदौर में इंसानियत हुई शर्मसार! 89 साल की उम्र और कांपते हाथों के साथ ठेला लगाने वाले बुजुर्ग को सरेआम बेइज्जत किया गया

You Might Also Like

Leave a Comment