UP के सरकारी स्कूल में महिला टीचर की मनमानी, भरी क्लास में हिंदी गानों के साथ चंपी करती नजर आई, Video हुआ वायरल

By Parmjeet

Updated On:

Follow Us

UP Bulandshahr teacher viral video: उतर प्रदेश के एक सरकारी स्कूल से चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसके बाद स्कूल प्रशासन समेत शिक्षा विभाग पर भी सवाल उठने लगे है। ये मामला बुलंदशहर के स्कूल का है, जहां पर एक महिला टीचर की मनमानी का वीडियो वायरल हुआ है।

UP के सरकारी स्कूल में महिला टीचर की मनमानी, भरी क्लास में हिंदी गानों के साथ चंपी करती नजर आई, Video हुआ वायरल

UP के सरकारी स्कूल में महिला टीचर की मनमानी

स्कूलों में हर दिन एक ऐसी घटना जरूर घटती है, जिसकी वीडियो वायरल हो जाती है। कभी टीचर बच्चों की बुरी तरह से पिटाई कर देते है तो कभी बच्चे अपने टीचर का मर्डर कर देते है और अक्सर लापरवाही के मामले भी आते है। कई बार स्कूलों की वीडियो वायरल होती है, जिनमें बच्चे काम कर रहे होते है और शिक्षक आराम फरमा रहे होते है। अब उतर प्रदेश के बुलंदशहर में सरकारी स्कूल का जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें एक महिला टीचर क्लास के दौरान हिंदी गाने सुन रही है और साथ में बालों में चंपी कर रही है।

महिला टीचर का वीडियो हुआ वायरल

वायरल हुई इस वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है की क्लास में बच्चे मौजूद है और मैडम जी कुर्सी पर आराम से बैठकर हिंदी गानों के साथ चंपी कर रही है। महिला टीचर की इस हरकत का वीडियो स्कूल में ही मौजूद किसी शख्स द्वारा रिकॉर्ड किया गया है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चूका है। इस वीडियो के वायरल होने पर लोगों ने स्कूल प्रशासन और मैडम जी पर कार्रवाई की मांग की है, जबकि कई लोगों ने कहा की ऐसे टीचर को घर पर बैठा देना चाहिए ताकी मजे से चंपी कर सके।

ये भी पढ़ें- जंजीरों में कैद और 27 घंटे का लंबा सफर, नैनीताल से खाटू श्याम पहुंचे भक्त की वीडियो हुई वायरल

You Might Also Like

Leave a Comment

Exit mobile version