उदयपुर में जहरीले सांप को लेकर अस्पताल पहुंचा शख्स, डॉक्टर से बोला ‘इसी ने काटा है’ जल्दी इलाज कर दीजिए, Video देखें

By Parmjeet

Published On:

Follow Us

Viral News: अगर किसी को सांप काट लेता है तो वो सबसे पहले अस्पताल पहुंचने के बारे में सोचता है। मगर आज हम आपको एक ऐसे शख्स की वीडियो दिखाने वाले है, जो सांप के काटने के बाद उसे भी अस्पताल ले जाता है।इस शख्स के साथ सांप को देखकर पूरे अस्पताल में हड़कंप मच जाता है।

उदयपुर में जहरीले सांप को लेकर अस्पताल पहुंचा शख्स, डॉक्टर से बोला 'इसी ने काटा है' जल्दी इलाज कर दीजिए, Video देखें

उदयपुर में जहरीले सांप को लेकर अस्पताल पहुंचा शख्स

राजस्थान के उदयपुर में खांजीपुर इलाके में एक शख्स खेतों में काम कर रहा था, लेकिन अचानक सांप उसे काट लेता है। हालांकि शख्स बहुत दिलदार था और घबराने की बजाए सांप को पकड़ लेता है। यह सांप रसेल वाइपर प्रजाति का है जो बहुत खतरनाक होता है। यह शख्स इस जहरीले सांप को थैली में पकड़ कर सीधे अस्पताल में पहुंच जाता है।

इस शख्स के साथ सांप को देखकर सभी घबरा जाते है, लेकिन यह डॉक्टर को बोलता है की इसी ने मुझे काटा है जल्दी से मेरा इलाज कर दीजिए। इसके तुरंत बाद डॉक्टर शख्स को एंटी वेनम देते है और समय पर पहुंचने के कारण उसकी जान बच जाती है।

रसेल वाइपर होता है बहुत जहरीला

यह सांप भारत में पाए जाने वाले जहरीले सांपो में से एक है। अगर यह किसी को काट लेता है तो कुछ ही समय में उसकी मौत हो जाती है। मगर वह बच भी जाता है तो उसकी हड्डियां गलने लग जाती है। इस सांप की खास बात ये है की दिखने में अजगर जैसा होता है और इसके अंदर सबसे खतरनाक जहर भरा होता है। भारत में सांपो के काटने से होने वाली मौतों में सबसे ज्यादा इसी के काटने से होती है।

ये भी पढ़ें- कर्नाटक की गुफाओं में रह रही थी रशियन, जब रेस्क्यू करने पहुंची पुलिस तो नजारा देख रह गई दंग, हर भारतीय को भी लगेगा झटका

You Might Also Like

Leave a Comment