Mumbai Pitbull Dog Viral Video: मायानगरी मुंबई से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने सभी को हैरत में डाल दिया है। यहां रहने वाले शख्स ने इंसानियत की सारी हदें पार कर दी है, जिसके बाद लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है।
मुंबई में फिर इंसानियत हुई शर्मसार
मुंबई में मानवता को शर्मसार करने वाली यह घटना 17 जुलाई को घटी है। दरअसल मानखुर्द की म्हाडा कॉलोनी में सोहैल नाम के एक शख्स ने अपने पालतू कुते पिटबुल से एक बच्चे को जानबूझकर कटवाया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है की एक शख्स अपने पिटबुल कुते को उकसा रहा है ताकि वो बच्चे को काट सकें।
हालांकि कुता बच्चे को कई जगह से काटता है और बच्चा रोते हुए बचने की कोशिश करता है। यह घटना एक ऑटो की है और इस शख्स को बच्चे पर कोई रहम नहीं आता है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने इस शख्स के खिलाफ कड़ी करवाई की मांग की है।
पुलिस ने दर्ज किया केस
इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों में भारी रोष है और पुलिस ने भी मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि अभी तक साफ नहीं हुआ है की इस शख्स को गिरफ्तार किया गया है या नहीं। वहीं वायरल वीडियो में काफी लोगों ने इस शख्स को पागल बताया है और कहा है की इसके अंदर इंसानियत नाम की कोई चीज नहीं है।
ये भी पढ़ें- फिल्म की शूटिंग करते समय मशहूर कलाकार की हुई मौत, सेट पर कार से स्टंट करते समय हुआ हादसा, मौके पर तोड़ा दम