सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसी वीडियो वायरल होती रहती है जो लोगों को सोचने पर मजबूर कर देती है। फिलहाल एक ऐसी वीडियो कानपुर में एक शराबी सपेरे की वायरल हुई है, जो एक महिला पुलिसकर्मी पर जहरीला सांप फेंककर फरार हो जाता है।
कानपुर में नशे में धुत सपेरे ने मचाया आतंक
आज के समय में आस्था के नाम पर जमकर आंतक मचाया जा रहा है, क्योंकी कई बार ऐसी वीडियो सामने आई है जिनमें साफ तौर पर देखा जाता है। कभी फ्रॉड बाबाओं द्वारा लोगों को शिकार बनाया जाता है तो कई बार ये लोग नशे के लिए पैसे देने का दबाव बनाते है। फिलहाल कानपुर में भी एक सपेरे ने जमकर बवाल कांटा है, जो एक जहरीला सांप लेकर लोगों के ऊपर डाल रहा है और उनसे पैसे की मांग कर रहा है।
जहरीले सांप को महिला पुलिसकर्मी के ऊपर फेंककर हुआ फरार
नशे में धुत इस सपेरे की यह वीडियो कानपुर में कल्याणपुर के गुरुदेव चौराहे की बताई जा रही है। यह सपेरा पहले तो सड़क किनारे फुटपाथ पर लोगों को डरा रहा है और फिर एक शख्स के गले में सांप को डाल देता है। इसके बाद भी सपेरे का आंतक नहीं रुकता है और कई दुकानदारों को डरा देता है और लास्ट में रोड पर मौजूद एक पुलिस कर्मी और महिला पुलिसकर्मी के पास जाकर उनके पास जहरीला सांप फेंक देता है।
यह सब देखकर पुलिस वाले डर जाते है और तुरंत वहां से भाग जाते है। इसके बाद सपेरा भी फरार हो जाता है, मगर इस वीडियो के वायरल होने पर लोग इसके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे है।