UP Viral News: इन दिनों पूरे उतर भारत में खाद के लिए मारा-मारी चल रही है। सभी किसानों का बुरा हाल है और सुबह से लेकर शाम तक लाइन में लगे रहने के बाद भी खाद नहीं मिल रहा है।
UP के एटा से चौंकाने वाली खबर आई सामने
दरअसल धान की फसल को ज्यादातर उतर भारत में ही उगाया जाता है और इसमें ज्यादा मात्रा में खाद का उपयोग किया जाता है। मगर इस समय खाद लेने के सभी किसानों को धक्के खाने पड़ रहे है। अचानक खाद की डिमांड होने के कारण सरकार भी खाद की पूर्ति नहीं कर पा रही है और जो दुकानदारों के पास खाद है उसके लिए लंबी लाइन लग रही है।
खाद लेने के लिए लाइन में लगी महिला थककर गिरी
यह पूरा मामला महिला के साथ एटा के मिरहची कस्बे की सहकारी समिति पर हुआ है। यहां खाद लेने वालों की सुबह से ही लंबी कतार लगी हुई थी, लेकिन इस महिला का नंबर आते-आते शाम हो गई और यह बेचारी थककर गिर पड़ी और फिर बेहोश हो गई। महिला के बेहोश होने के बाद सहकारी समिति के सचिव और सभी कर्मचारी तुरंत ताला लगाकर भाग गए। वहीं महिला के पति का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था और काफी देर बाद पहुंची पुलिस ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया।
घटना के बाद लोगों में भारी रोष
खाद लेने के लिए हुई इस घटना के बाद लोगों में भारी रोष है और इसके लिए सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहे है। लोगों का कहना है की हमारे देश के किसान रो रहे हैं और हमारे देश के मंत्री अपने दफ्तरों में सो रहे हैं।
ये भी पढ़ें- रेल में सफर करने वाले ये Video जरूर देखें, खाने की फेंकी हुई प्लेट को फिर से साफ करता दिखा युवक