इंदौर में इंसानियत हुई शर्मसार! 89 साल की उम्र और कांपते हाथों के साथ ठेला लगाने वाले बुजुर्ग को सरेआम बेइज्जत किया गया

By Parmjeet

Updated On:

Follow Us

Indore News Today: हमारे समाज में हर दिन ऐसी घटनाएं सामने आ रही है, जिससे पता लगता है की लोगों के अंदर से इंसानियत खत्म हो चुकी है। अब इंदौर में ठेला लगाने वाले 89 साल के बुजुर्ग के साथ घटी घटना ने ये साबित कर दिया है की अब लोगों के लिए इंसानियत कोई मायने नहीं रखती है।

इंदौर में इंसानियत हुई शर्मसार! 89 साल की उम्र और कांपते हाथों के साथ ठेला लगाने वाले बुजुर्ग को सरेआम बेइज्जत किया गया

इंदौर में इंसानियत हुई शर्मसार

इंदौर हमेशा से ही अपनी खूबसूरती और साफ-सफाई के लिए जाना जाता रहा है, मगर यहां हो रही घटनाओं ने इंदौर का नाम शर्मसार कर दिया है। अब 89 साल के बुजुर्ग के साथ ठेला विवाद पर की गई मानसिक प्रताड़ना ने इसे साबित भी कर दिया है। इस घटना से साफ पता चलता है की अपना पेट पालने के लिए भी बेइज्जत होकर कमाना पड़ता है।

89 साल की उम्र में ठेला लगाने वाले बुजुर्ग को सरेआम बेइज्जत किया गया

यह घटना इंदौर में एक सड़क किनारे की है, जहां पर 89 साल के बुजुर्ग ठेला लगाते है। यह दादा बेहद ही कमजोर है और कांपते हाथों से समान बेचकर अपना पेट पालते है। मगर इनकी यह मेहनत कुछ लोगों को रास नहीं आई और ठेला हटवाने के लिए सरेआम बेइज्जत किया गया। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में साफ दिख रहा है की यह बुजुर्ग जमीन पर बैठे हुए है और कुछ लोग इनके साथ बतमीजी कर रहे है। इस घटना के बाद लोगों में बहुत रोष है और स्थानीय प्रशासन से बुजुर्ग को सुरक्षा देने के साथ ही गलत व्यवहार करने वाले लोगों पर उचित करवाई की मांग की है।

ये भी पढ़ें- राजस्थान में सनकी बंदूकधारी ने सरेआम 25 कुत्तों को मौत की नींद सुलाया, पूरे गांव में दहशत का माहौल, Video देख खून खौल जाएगा

लोगों ने बुजुर्ग के लिए दिखाई हमदर्दी

इस शर्मनाक घटना के बाद लोगों में बहुत गुस्सा है और बुजुर्ग की ये हालत देखकर बहुत दुखी है। कई लोगों ने वायरल वीडियो पर लिखा की एक तो इस उम्र बेचारे अपना पेट पाल रहे है और लोग इनको कमाने भी नहीं देते है। जबकि एक शख्स ने लिखा की हमें ऐसा स्वच्छ भारत नहीं चाहिए, जिसमें गरीबों को परेशान किया जाता है।

ये भी पढ़ें- 80 हजार सैलरी, पर ज्ञान शून्य, सरकारी मास्टर ने ‘एलेवन’ की जगह लिखा ऐसा की हंसते-हंसते पेट में दर्द होने लगेगा, वायरल Video देखें

You Might Also Like

Leave a Comment