फिल्म की शूटिंग करते समय मशहूर कलाकार की हुई मौत, सेट पर कार से स्टंट करते समय हुआ हादसा, मौके पर तोड़ा दम

By Parmjeet

Updated On:

Follow Us

Viral News: हाल ही में साउथ सिनेमा में बड़ी दुखद दुर्घटना घटी है, जिसने सबको झकझोर कर रख दिया है। एक फिल्म की शूटिंग के दौरान स्टंट मेन की अचानक कार पलट गई, जिसके बाद उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

फिल्म की शूटिंग करते समय मशहूर कलाकार की हुई मौत, सेट पर कार से स्टंट करते समय हुआ हादसा, मौके पर तोड़ा दम

फिल्म की शूटिंग करते समय मशहूर कलाकार की हुई मौत

इन दिनों साउथ सिनेमा में से एक तमिल इंडस्ट्री में मातम पसरा हुआ है, क्योंकि फिल्म शूटिंग करते समय कलाकार की मौत होने से सभी सदमे में है। यह फिल्म जैमी आर्या और पीए रंजीत बना रहे है, जिसमें फेमस एक्टर विशाल भी अपना रोल निभा रहे है। इस हादसे की पूरी जानकारी विशाल ने ही अपने एक्स अकाउंट पर साझा की है।

ये भी पढ़ें- मुंबई में फिर इंसानियत हुई शर्मसार, ऑटो में बैठे शख्स ने पिटबुल कुत्ते से मासूम बच्चे को कटवाया, Video देखें

ये भी पढ़ें- पाक एयरलाइंस का गजब कारनामा, कराची जाने के लिए फ्लाइट में बैठा था शख्स, मगर पहुंचा दिया दूसरे देश

ये भी पढ़ें- जूस वाले के बाद अब चाप वाले दुकानदार की Video हुई वायरल, ग्राहकों को चाप पर थूक लगाकर बेच रहा था

सुपरस्टार विशाल ने बताया की महशूर स्टंट मेन राजू फिल्म के लिए कार से स्टंट कर रहे थे, मगर अचानक कार पलटने से उनको गहरी चोट लग गई। ये सब देख कर सेट पर मौजूद सभी लोग चौंक गए और जल्दी से राजू को कार निकाला। इस दौरान राजू को गहरी चोटें लगी थी और उसने कुछ देर बाद ही मौके पर दम तोड़ दिया।

ये भी पढ़ें- कर्नाटक की गुफाओं में रह रही थी रशियन, जब रेस्क्यू करने पहुंची पुलिस तो नजारा देख रह गई दंग, हर भारतीय को भी लगेगा झटका

सभी ने जताया दुख

स्टंट मेन राजू तमिल इंडस्ट्री में खतरनाक स्टंट के लिए जाने जाते थे, कोई भी खतरनाक एक्शन वे आसानी से कर देते थे। अचानक उनके चले जाने से तमिल सिनेमा समेत सभी ने गहरा शौक जताया है। वहीं एक्टर विशाल ने भी राजू के परिवार के प्रति लिखा की में सोच सकता हूँ की उनपर क्या बीत रही है।

मैं उनसे वादा करता हूँ की हमेशा आपका साथ दूंगा और इस मुश्किल घड़ी में भगवान आपको शक्ति प्रदान करें। विशाल ने आगे कहा की राजू ने हमेशा निडर होकर और ईमानदारी से काम किया है, जो हमेशा सम्मान के लायक है।

ये भी पढ़ें- अनोखे अंदाज में आम बेच रही महिला का वीडियो हुआ वायरल, घबराकर आप भी खरीद लेंगे आम

Leave a Comment

Exit mobile version