Kawad Yatra 2025 News: महाशिवरात्रि पर जल चढ़ाने के लिए लौट रहें कांवड़ियों ने उतर प्रदेश के गाजियाबाद में जमकर गुंडागर्दी दिखाई है। इन कांवड़ियों ने सरेआम बस के ड्राइवर पर थप्पड़ बरसाए है, जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है।
कांवड़ छूने पर भड़के कांवड़िए
दरअसल कुछ कांवड़िए हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे थे, जब वे गाजियाबाद पहुंचे तो सामने से आ रही बस एक कांवड़िए की कावड़ से टकरा गई। हालांकि भीड़ ज्यादा होने के कारण बस बहुत धीरे चल रही थी और हल्की सी टच कर गई। मगर बस के टच होते ही कांवड़िए आग-बबूला हो गए और बस को रुकवाकर ड्राइवर के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी।
इस दौरान बस का ड्राइवर कांवड़ियों से माफी भी मांग रहा थे, लेकिन इसके बाद भी वे थप्पड़ बरसाते रहे। मामला बढ़ता देख कुछ लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश भी की मगर वे असफल रहे। इस लड़ाई का वीडियो बस में बैठा एक शख्स बना लेता है और वायरल कर देता है।
सरेआम गुंडागर्दी पर उठे सवाल
कांवड़ियों की इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद हर किसी ने कांवड़ियों की गुंडागर्दी पर सवाल उठाएं है। लोगों का कहना है की हर साल कांवड यात्रा के समय ये सब गुंडागर्दी करते है और जिसे मन करता है उसी को पिट देते है।
जबकी कई लोगों ने कहा की बेचारा ड्राइवर हाथ जोड़ कर माफी मांग रहा है, मगर इनमें से किसी को भी दया नहीं आई और सरेआम उसकी पिटाई करते रहे। इसके अलावा ये भी कहा की ये लोग यहां कांवड़ लेने नहीं बल्कि बदमाशी करने आते है और पुलिस प्रशासन को इनपर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।