ये है दुनिया का सबसे अजीब गांव: गाय-भैंस की तरह पाले जाते है बड़े-बड़े मगरमच्छ

By Parmjeet

Updated On:

Follow Us

Crocodiles Farming: आज हम आपको एक ऐसे देश के बारे में बताने वाले है, जहां पर गाय और भैंस की तरह मगरमच्छों को पाला जाता है। इस देश के लोग बड़ी संख्या में मगरमच्छ पालते है और इनका ये शौक पूरी दुनिया में चर्चित है।

ये है दुनिया का सबसे अजीब गांव: गाय-भैंस की तरह पाले जाते है बड़े-बड़े मगरमच्छ

ये है दुनिया का सबसे अजीब गांव

आमतौर पर हमारे देश में गाय-भैंस का पालन सबसे ज्यादा किया जाता है और ज्यादातर लोग मछली के अलावा मुर्गियों को भी पालते है। जबकी कई जगह पर सूअर और भेड़-बकरी भी पाली जाती है। मगर थाईलैंड में ऐसा बिल्कुल भी नहीं है, क्योंकि यहां के लोगों को मगरमच्छ पालने का शौक है। इसी शौक के कारण थाईलैंड सबसे अजीब देश माना जाने लगा है।

ये भी पढ़ें- सड़क बनाने वाले इस शख्स ने लगाया गजब का दिमाग, कपड़ों पर प्रेस करने के लिए बना डाला देशी जुगाड़, VIDEO देखें

इस समय वहां पर 1000 से ज्यादा फार्महाउस खोले जा चुके है और इनमें 12 लाख से ज्यादा मगरमच्छों का पालन हो रहा है। थाईलैंड का यह बिजनेस अब बाकी देशों की पसंद भी बना हुआ है।

ये भी पढ़ें- पानी के तेज बहाव में फंसे थे चाचा, मगर अचानक कर दिया रौंगटे खड़े कर देने वाला काम, VIDEO देख हर कोई हैरान

इस वजह से पालते है मगरमच्छ

थाईलैंड में मगरमच्छ पालने की यह परंपरा पिछले कुछ सालों में तेजी से बढ़ी है। इसकी सबसे अहम वजह इससे होने वाला मुनाफा बताया गया है, क्योंकि वहां के लोग मगरमच्छों की स्किन बेचकर और मिट से मोटा पैसा छापते है। इसके अलावा थाईलैंड में मगरमच्छ को खून के लिए भी काटा जाता है, इसलिए वहां इनकी तादाद तेजी से बढ़ रही है।

यह सिर्फ एक न्यूज है और हम कभी भी जानवरों पर अत्याचार करने को बढ़ावा नहीं देते है।

ये भी पढ़ें- गाय के सामने अजीबोगरीब हरकत करने लगी लड़की, मगर फिर जो गौमाता ने किया उसे देखकर आप भी सोच में पड़ जाएंगे! वायरल VIDEO देखें

You Might Also Like

Leave a Comment