डॉक्टर साहब इसे बचा लो, अरुणाचल प्रदेश में घायल कबूतर को अस्पताल लेकर पहुंचा बच्चा, Video देख आप भी हो जाएंगे भावुक

By Parmjeet

Updated On:

Follow Us

आज के समय में लोगों के अंदर से इंसानियत खत्म होती जा रही है, मगर हाल ही में जिस बच्चे की वीडियो वायरल ही रही है उससे पता लगता है की इंसानियत अभी भी जिंदा है। इस बच्चे ने दिखा दिया है की पशु-पक्षियों से प्रेम करना हम सभी को जरुरी है।

डॉक्टर साहब इसे बचा लो, अरुणाचल प्रदेश में घायल कबूतर को अस्पताल लेकर पहुंचा बच्चा, Video देख आप भी हो जाएंगे भावुक

अरुणाचल प्रदेश में घायल कबूतर को अस्पताल लेकर पहुंचा बच्चा

दरअसल यह मामला अरुणाचल प्रदेश से सामने आया है, जहां एक छोटा बच्चा घायल कबूतर को लेकर अस्पताल पहुंच जाता है। यह बच्चा आंखो में उम्मीद लिए डॉक्टर के पास जाता है और कबूतर को बचाने के लिए गुहार लगाता है। मगर नर्स उस कबूतर को देखने के बाद कहती है की ये तो मर चुका है और ये सुनते ही बच्चे का दिल टूट जाता है।

इसके बाद बच्चा रोते हुए कहता है की एक कोशिश और कर लीजिए, लेकिन नर्स कहती है की अब ये जिंदा नहीं हो सकता। हालांकि नर्स बच्चे को दिलासा दिलाने के लिए कहती है की अबकी बार तुम्हें और भी अच्छा कबूतर मिलेगा, ये सुनकर बच्चा मरे हुए कबूतर को लेकर वापिस चला जाता है।

वायरल वीडियो देख हो जाएंगे भावुक

घायल कबूतर को अस्पताल लेकर पहुंचे इस बच्चे की वीडियो देखकर हर कोई भावुक हो गया है। इस वीडियो को कई लाख लोग देख चुके है और कमेंट भी किए है। कई लोगों ने कमेंट में कहा की हमें इस छोटे से बच्चे से सीखना चाहिए की जानवरों से कैसे प्यार किया जाता है। जबकी कई लोगों ने लिखा की काश कबूतर बच जाता और इस बच्चे का दिल नहीं टूटता। इस वीडियो के देखकर आपकी क्या राय है आप भी जरूर बताइए।

वीडियो यहां देखें-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AllViralNews.com (@all_viral_news)

 

You Might Also Like

Leave a Comment