आज के समय में लोगों के अंदर से इंसानियत खत्म होती जा रही है, मगर हाल ही में जिस बच्चे की वीडियो वायरल ही रही है उससे पता लगता है की इंसानियत अभी भी जिंदा है। इस बच्चे ने दिखा दिया है की पशु-पक्षियों से प्रेम करना हम सभी को जरुरी है।
अरुणाचल प्रदेश में घायल कबूतर को अस्पताल लेकर पहुंचा बच्चा
दरअसल यह मामला अरुणाचल प्रदेश से सामने आया है, जहां एक छोटा बच्चा घायल कबूतर को लेकर अस्पताल पहुंच जाता है। यह बच्चा आंखो में उम्मीद लिए डॉक्टर के पास जाता है और कबूतर को बचाने के लिए गुहार लगाता है। मगर नर्स उस कबूतर को देखने के बाद कहती है की ये तो मर चुका है और ये सुनते ही बच्चे का दिल टूट जाता है।
इसके बाद बच्चा रोते हुए कहता है की एक कोशिश और कर लीजिए, लेकिन नर्स कहती है की अब ये जिंदा नहीं हो सकता। हालांकि नर्स बच्चे को दिलासा दिलाने के लिए कहती है की अबकी बार तुम्हें और भी अच्छा कबूतर मिलेगा, ये सुनकर बच्चा मरे हुए कबूतर को लेकर वापिस चला जाता है।
वायरल वीडियो देख हो जाएंगे भावुक
घायल कबूतर को अस्पताल लेकर पहुंचे इस बच्चे की वीडियो देखकर हर कोई भावुक हो गया है। इस वीडियो को कई लाख लोग देख चुके है और कमेंट भी किए है। कई लोगों ने कमेंट में कहा की हमें इस छोटे से बच्चे से सीखना चाहिए की जानवरों से कैसे प्यार किया जाता है। जबकी कई लोगों ने लिखा की काश कबूतर बच जाता और इस बच्चे का दिल नहीं टूटता। इस वीडियो के देखकर आपकी क्या राय है आप भी जरूर बताइए।
वीडियो यहां देखें-
View this post on Instagram