Viral News: भारत में हर दिन सरकारी स्कूलों में ऐसी घटनाएं सामने आती है, जो सोचने पर मजबूर कर देती है। फिलहाल जो ताजा मामला सामने आया है वो एक सरकारी मास्टर का है, जिनको अंग्रेजी में एलेवन लिखने के लिए कहा गया था लेकिन लिख नहीं पाए।
80 हजार सैलरी, पर ज्ञान शून्य
हमारे देश में सरकारी स्कूलों में हालात बहुत बुरे हो चुके है, क्योंकि किसी न किसी टीचर की वीडियो वायरल होती रहती है। ये टीचर कभी आराम फरमा रहे होते है तो कभी बच्चों पर काम करवाते है। अगर इन अध्यापकों की सैलरी की बात करें तो ज्यादातर 80 हजार के आसपास वाले है। अब जिस अध्यापक की वीडियो वायरल हुई है इनकी सैलरी भी काफी अच्छी है, लेकिन काम दो पैसे का भी नहीं कर रहे है।
सरकारी मास्टर ने ‘एलेवन’ की जगह लिखा ऐसा की हंसते-हंसते पेट में दर्द होने लगेगा
यह वीडियो एक शख्स द्वारा बनाई गई है जो अध्यापक से अंग्रेजी में कई वर्ड लिखवाता है। मास्टर जी बाकी के अक्षर तो लिख देते है, मगर जब उनको एलेवन लिखने के लिए बोला जाता है तो लिख नहीं पाते है। इस पूरे मामले की वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसके बाद लोगों ने शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए है।
जनता ने क्या कहा
इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने काफी हंसी-मजाक वाले कमेंट किए है। एक यूजर ने लिखा की मास्टर जी को उस समय में नौकरी मिली है जब कोई कंपीटिशन नहीं होता था। जबकी एक अन्य यूजर ने लिखा की इस देश के सभी सरकारी स्कूलों का यही हाल है और किसी भी मास्टर को कुछ नहीं आता और इनको सैलरी 1 लाख रुपए महीना चाहिए।