Raksha Bandhan News: रक्षाबंधन के दिन गुजरात के गांधीनगर से एक भावुक कर देने वाली खबर सामने आई है। इस दिन चार बहनों ने अपने भाई को किडनी देने का फैसला कर उसकी जिंदगी में खुशियां लौटा दी है।
रक्षाबंधन के दिन भावुक कर देने वाली खबर आई सामने
दरअसल गांधीनगर के रहने वाले किरणभाई पटेल के लिए ये रक्षाबंधन किसी जीवनदान से कम नहीं है। आज से दो साल पहले किरणभाई को पता चला था की उनकी एक किडनी खराब है और ज्यादा दिनों तक जिंदा नहीं रह सकते है। डाक्टरों किरणभाई पटेल को साफ तौर पर बता दिया था की उनको बाकी का जीवन जीने के लिए जल्द ही किडनी का ट्रांसप्लांट कराना होगा। जब यह बात उनके परिवार वालों को पता लगी तो सभी बहुत दुखी हुए। किरणभाई पटेल के बेटा-बेटी विदेश में रहते है, लेकिन किडनी देने के बारे में उनकी भी कोई राय नहीं बनी।
चारों बहनों ने निभाया फर्ज
किरणभाई पटेल लगातार डायलिसिस के कारण परेशान चल रहे थे और किडनी डोनेट करने वाले का इंतजार कर रहे थे। हालांकि उनकी यह उम्मीद धीरे-धीरे खत्म होती जा रही थी, लेकिन जैसे ही उनकी चारों बहनों को इस बारे में पता लगा तो सभी ने जान की परवाह न करते हुए छोटे भाई को किडनी देने का फैसला कर लिया। मगर इनमें से तीन बहनें खुद बीमारी के चलते भाई की मदद नहीं कर पाई, लेकिन दूसरे नंबर की बहन ने किरणभाई पटेल को किडनी देकर उनकी जिंदगी में खुशियां भर दी है। छोटे भाई को जीवनदान देने वाली इन बहनों की हर तरफ चर्चा हो रही है और रक्षाबंधन पर आई इस खबर ने सबको भावुक कर दिया है।
भाई-बहन के प्यार पर लोगों ने क्या कहा
आज के मतलबी युग में भाई के लिए अपनी जान की बाजी लगाने वाली बहनों की हर तरफ चर्चा हो रही है। लोगों का कहना है भाई-बहन का ये रिश्ता सबसे अनमोल और सबसे अनोखा है। वहीं कुछ लोगों ने इस रिश्ते को सच्चा बताया है और दोनों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए भगवान से प्राथना की है।
ये भी पढ़ें- रेल में सफर करने वाले ये Video जरूर देखें, खाने की फेंकी हुई प्लेट को फिर से साफ करता दिखा युवक