Khatu shyam Viral Video: अक्सर देखा जाता है की भक्त अपने भगवान को प्रसन्न करने के लिए किसी भी हद तक चले जाते है। कई बार भक्त अनोखा तरीका अपनाते है और ऐसा काम कर देते है, जिसे करना सबके बस की बात नहीं होती है। अब एक ऐसा ही मुश्किल काम बाबा खाटूश्याम के भक्त ने किया है, जो जंजीरों में कैद होकर खाटू धाम पहुंचा है।
जंजीरों में कैद और 27 घंटे का लंबा सफर
दरअसल उतर प्रदेश के रहने वाले केशव बचपन से ही बाबा खाटू श्याम के बहुत बड़े भक्त है और अभी तक 12 बार पैदल यात्रा कर चुके है। सिर्फ 9 साल की उम्र में पहली बार खाटू पहुंचे थे और आज भी ये सिलसिला जारी है। केशव बताते है की श्याम बाबा से उनका बेहद लगाव है और जब भी मन करता है तो दर्शन करने पहुंच जाते है।
इससे पहले भी केशव साइकिल से खाटू पहुंचे थे और जब भी चर्चा में रहे थे और अब लगातार दूसरी बार खुद को जंजीरों में जकड़कर दरबार में हाजिरी लगाई है। इस बार केशव ने 10 किलो वजनी जंजीरों से खुद को बांध रखा था और 27 घंटे का लंबा सफर भी तय किया है।
नैनीताल से खाटू श्याम पहुंचे भक्त की वीडियो हुई वायरल
बाबा खाटू श्याम का ये भक्त नैनीताल से पहुंचा है और रींगस मोड़ से लेकर खाटू धाम की 27 घंटे की पैदल यात्रा तय की है। भक्ति की अनूठी मिशाल पेश करने वाले केशव की वीडियो वायरल हुई है, जिसपर काफी लोगों ने कमेंट किए है। कई लोगों ने लिखा की ये श्याम बाबा का सबसे अनोखा भक्त है और इसकी मनोकामना जरूर पूरी होगी।
ये भी पढ़ें- पाक एयरलाइंस का गजब कारनामा, कराची जाने के लिए फ्लाइट में बैठा था शख्स, मगर पहुंचा दिया दूसरे देश