ना बारिश का कहर और ना भूकंप! गली से गुजर रहें बाइक सवार पर ढह गया पूरा मकान, Video देख फटी रह जाएंगी आंखे

By Parmjeet

Updated On:

Follow Us

UP Viral News: इन दिनों भारत के ज्यादतर राज्यों में बारिश कहर बरपा रही है। कुछ दिन पहले भी उत्तराखंड में बादल फटने से भारी तबाई हुई थी और कई लोगों की जानें चली गई थी। मगर अब उतर प्रदेश के अमरोहा से एक मामला सामने आया है, जिसने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया है।

ना बारिश का कहर और ना भूकंप! गली से गुजर रहें बाइक सवार पर ढह गया पूरा मकान, Video देख फटी रह जाएंगी आंखे

ना बारिश का कहर और ना भूकंप

अक्सर आपने देखा होगा की बाढ़ आने या भूकंप के आने से मकान गिर जाते है। मगर उतर प्रदेश के अमरोहा में मकान गिरने की एक ऐसी वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें न बारिश का कहर और न ही भूकंप आया है। यह मकान धड़ाम से गिर जाता है, लेकिन इस हादसे ने लोगों के मन में संकोच पैदा कर दिया है।

गली से गुजर रहें बाइक सवार पर ढह गया पूरा मकान

दरअसल अमरोहा के मोहल्ला बटवाल से एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें एक युवक बाइक पर गली से गुजर रहा है और अचनाक मकान की एक दिवार उसके उपर ढह जाती है। वीडियो में साफ दिख रहा है की पहले एक स्कूटी सवार मकान के पास से गुजरता है, लेकिन अगले ही पल बाइक वाला आता है तो मकान का एक हिस्सा उसके ऊपर गिर जाता है।

हालांकि गनीमत यह रही की शख्स को हल्की चोटें आती है और उसकी जान बच जाती है। यह पूरा मामला गली में दूसरे मकान के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो जाती है।

ये भी पढ़ें- ‘गजराज’ को आया गुस्सा तो पहुंच गए टोल प्लाजा, कार को उठा के पटका और जमकर मचाया उत्पात, वायरल Video देखें

लोगों ने बताया किस्मत वाला

इस वीडियो को देखकर लोग बाइक वाले शख्स को किस्मत वाला बता रहे है, क्योंकि जिस तरह से मकान का हिस्सा उसके ऊपर गिरता है तो ऐसे में बच पाना मुश्किल है। हालांकि कुछ लोगों ने दावा किया है की ये मकान जर्जर हो चुका था, इसलिए अचनाक गिरा है।

ये भी पढ़ें- दुकान पर आराम फरमा रहे थे चाचा, अचानक ‘मिर्ची गैंग’ ने कर दिया ऐसा की Video देख उड़ जाएंगे आपके भी होश

You Might Also Like

Leave a Comment