मिलिए हरियाणा की इस खूबसूरत महिला IPS से, जो रात होते ही कर लेती है सिंघम का रूप धारण, हर चरफ मचा हड़कंप

By Parmjeet

Updated On:

Follow Us

IPS Srishti Gupta: इन दिनों हरियाणा की एक खूबसूरत महिला आईपीएस ऑफिसर सुर्खियों में है, क्योंकि ये सिंघम की तरह चर्चा बटोर रही है। इस महिला IPS ऑफिसर का रौद्र रूप देखकर हर तरफ हड़कंप मचा हुआ है।

मिलिए हरियाणा की इस खूबसूरत महिला IPS से, जो रात होते ही कर लेती है सिंघम का रूप धारण, हर चरफ मचा हड़कंप

मिलिए हरियाणा की इस खूबसूरत महिला IPS से

आपने बॉलीवुड की चर्चित फिल्मों में से एक सिंघम तो जरूर देखी होगी, जिसमें अजय देवगन पूरी जिम्मेदारी से अपना फर्ज निभाते है और कोई भी गलत काम नहीं होने देते है। अब एक ऐसी ही महिला आईपीएस ऑफिसर हरियाणा में भी आ चुकी है, जो माहौल खराब करने वालों के लिए सिंघम का रूप ले चुकी है। ये आईपीएस रात को क्लबों और शराब ठेकों पर भी छापा मारती है और कानून का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करती है।

ये भी पढ़ें- खाने के पैसे बचाने के लिए कांवड़ियों ने रचा ‘अंडा करी’ का ड्रामा? मगर जांच हुई तो सबके सामने खुल गई पोल! Video देखें

ये भी पढ़ें- MLA को रास नहीं आया खाना तो कैंटीन वाले पर बरसा दिए थप्पड़-घूंसे, वायरल वीडियो में देखें शिवसेना नेता की दबंगई

दिल्ली की है रहने वाली

इस खूबसूरत महिला आईपीएस का नाम सृष्टि गुप्ता है और ये दिल्ली की रहने वाली है। सृष्टि गुप्ता हरियाणा के यमुनानगर में एएसपी के पद पर थी, लेकिन अब पंचकूला में बतौर डीसीपी का कार्यभार संभाल रही है।

अगर सृष्टि गुप्ता के करियर की बात करें तो उन्होंने अपनी स्कूल की पढाई दिल्ली में ही पूरी की थी और उसके बाद जेईई क्लियर करके एक इंजिनियर कॉलेज से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक कम्प्लीट किया था। इसके बाद भी सृष्टि गुप्ता रुकी नहीं और कड़ी मेहनत करके UPSC CSE की परीक्षा में 171वीं रैंक हासिल करके अफसर बनी।

ये भी पढ़ें-

You Might Also Like

Leave a Comment