Pakistan News in Hindi: आपने कई बार रेल या बस में सफर किया होगा और कई बार गलती से दूसरी जगह पर पहुंच गए होंगे। हालांकि आप आसानी से वापिस भी आ गए होंगे, मगर आप गलती से फ्लाइट से दूसरे देश पहुंच जाते है तो इतनी आसानी से वापिस नहीं आ सकते है। अब एक ऐसा ही मामला पाक एयरलाइंस में सामने आया है, जो कराची जाने की जगह सऊदी अरब पहुंचा दिया गया।
पाक एयरलाइंस का गजब कारनामा
अक्सर पाकिस्तान अपने अजब-गजब कारनामों की वजह से पूरी दुनिया में मशहूर है। हर दूसरे दिन पाकिस्तान में ऐसी घटनाएं होती रहती है, जिसके कारण उसका मजाक बनता रहता है। अगर ताजा मामले की बात करें तो पाकिस्तान की एयरलाइन एयरसियाल ने किया है, इस कंपनी की फ्लाइट से एक शख्स को लाहौर से कराची जाना था।
मगर इस शख्स को कराची की जगह सऊदी अरब की फ्लाइट में बैठा दिया गया और ये शख्स सीधा जेद्दा शहर में जाकर उतरा। यह शख्स वहां का नजारा देखकर घबरा गया और एयरपोर्ट पर मौजूद कर्मचारियों से जगह के बारे में पूछा।
ये भी पढ़ें- सीने पर मेडल, हाथ में प्लेट! खाने के लिए लाइन में लगे नजर आए पाकिस्तानी ब्रिगेडियर, Video हुआ वायरल
पता पूछते ही घबराया
जैसे ही ये शख्स सऊदी पहुंचा तो नजारा देख हक्का-बक्का रह गया, क्योंकि ये कराची आता-जाता रहता था और एयरपोर्ट को अच्छे से जानता था। इसके बाद मामला बढ़ता देख जब पाक एयरलाइंस से पूछा गया तो उसने बताया की गलती से इस शख्स को इंटरनेशनल फ्लाइट में बैठा दिया गया था।
हालांकि सऊदी पुलिस ने घंटो की पूछताछ के बाद वापिस से उस शख्स को पाकिस्तान भेज दिया, मगर इस बार भी कराची की जगह लाहौर पहुंच गया। इस पूरे मामले के बाद एयरलाइन एयरसियाल ने अपनी गलती मानी, लेकिन तब तक उसका मजाक बन चुका था।
ये भी पढ़ें- फिल्म की शूटिंग करते समय मशहूर कलाकार की हुई मौत, सेट पर कार से स्टंट करते समय हुआ हादसा, मौके पर तोड़ा दम
ये भी पढ़ें- कलयुग में हुआ रावण का कमबैक, भोले को खुश करने के लिए हरिद्वार से उठाई कांवड़, Video देखें