पहले चप्पल, फिर कुर्सी…, हेलमेट के बिना तेल नहीं देने पर पेट्रोल पंप पर जमकर हुआ हंगामा, Video हुआ वायरल

By Parmjeet

Published On:

Follow Us

Petrol Pump Girl Fight Video in Gorakhpur: इन दिनों भारत के कई राज्यों में पेट्रोल पम्पों द्वारा स्कीम चलाई गई है, जिसमें पेट्रोल भरवाने वाले दोपहिया वाहन चालकों को बिना हेलमेट के तेल नहीं दिया जा रहा है। मगर ये स्कीम कई पेट्रोल पम्पों के लिए भारी पड़ रही है और उन्हें विरोध का सामना करना पड़ रहा है।

पहले चप्पल, फिर कुर्सी..., हेलमेट के बिना तेल नहीं देने पर पेट्रोल पंप पर जमकर हुआ हंगामा, Video हुआ वायरल

हेलमेट के बिना तेल नहीं देने पर पेट्रोल पंप पर जमकर हुआ हंगामा

दरअसल जो ताजा मामला सामने आया है, वो उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले का है। मुख्यमंत्री योगी के इस शहर में भी बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं देने का अभियान चला हुआ है, मगर तेल नहीं देना एक पेट्रोल पंप कर्मी को महंगा पड़ गया। इस पंप पर तेल डलवाने आए एक युवक-युवती ने जमकर हंगामा किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पहले चप्पल, फिर कुर्सी

वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है की पेट्रोल पंप पर तेल डलवाने वाले लोगों की भीड़ लगी हुई है और सभी ने हेलमेट पहना हुआ है। मगर इसी बीच एक युवक और एक युवती बाइक पर आते है और तेल डलवाने के लिए पंप पर मौजूद महिला कर्मी से कहते है, लेकिन बिना हेलमेट होने के कारण वह मना कर देती है। इसके बाद युवती भड़क उठती है और महिला पंप कर्मी के साथ लड़ाई करने लग जाती है। मामला बढ़ते देख युवती आगबबूला हो जाती है और चप्पल निकालकर पंप कर्मी की पिटाई कर देती है। हालांकि महिला पंप कर्मी भी पीछे नहीं हटती है और कुर्सी से युवती को मारने लग जाती है।

पुलिस ने किया मामला दर्ज

पंप पर हुई सरेआम इस घटना का वीडियो लाखों लोग देख चुके है और बाइक पर सवार होकर आए युवक-युवती को जिम्मेदार ठहरा रहे है। वहीं पंप कर्मी की शिकायत के बाद पुलिस ने भी कार्रवाई शुरू कर दी है और दोनों की तलाश में जुट गई है।

ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश के देवरिया में किन्नरों ने मचाया आतंक, जबरन वसूली के लिए रोकने पर RPF जवान को बेरहमी से पीटा! VIDEO देखें

You Might Also Like

Leave a Comment