कलयुग में हुआ रावण का कमबैक, भोले को खुश करने के लिए हरिद्वार से उठाई कांवड़, Video देखें

By Parmjeet

Published On:

Follow Us

Ravan Kawad Yatra 2025: सावन का महीना शुरू हो चुका है और सभी कांवड़िए पवित्र गंगाजल लेकर अपने आगमन पर पहुंच रहे है। हर साल की तरह अबकी बार भी भक्त अपनी पसंदीदा कांवड़ बनवा रहे है, मगर इस बार भक्तों के साथ सबसे बड़े भक्त रावण ने भी कांवड़ उठाई है।

कलयुग में हुआ रावण का कमबैक, भोले को खुश करने के लिए हरिद्वार से उठाई कांवड़, Video देखें

भोले को खुश करने के लिए रावण ने उठाई कांवड़

सोशल मीडिया पर बहुत से भक्तों की वीडियो वायरल होती रहती है, जो बड़ी-बड़ी और भारी कांवड़ लेकर आते है। कई बार वायरल वीडियो में बच्चें और महिलाएं भी दिखती है जो भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए पैदल कांवड़ लाती है। मगर इस साल एक सबसे अजीब कांवड़ देखने को मिली है, जिसे खुद लंकेशपति रावण लेकर आ रहें है।

दरअसल रावण को भोलेनाथ का सबसे बड़ा भक्त माना जाता है, इसलिए एक शख्स ने रावण का वेषधारण करके कांवड़ उठाया है। जब ये कलयुग का रावण हरिद्वार से कांवड़ लेकर लौट रहा था तो किसी ने वीडियो बना ली जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

कलयुग में हुआ रावण का कमबैक

लंकेशपति रावण की इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचाया हुआ है और लोग इसपर खूब कमेंट कर रहे है। एक शख्स लिखता है की कलयुग में रावण का कमबैक हो गया है। वहीं एक अन्य शख्स ने लिखा की रावण अब फिर से भोलेनाथ को प्रसन्न करके लंका जाना चाहते है। जबकी तीसरे ने लिखा की पहली कांवड़ लाने का हकदार रावण ही है।

ये भी पढ़ें- सीने पर मेडल, हाथ में प्लेट! खाने के लिए लाइन में लगे नजर आए पाकिस्तानी ब्रिगेडियर, Video हुआ वायरल

You Might Also Like

Leave a Comment