Shiv Sena MLA Viral Fight Video: महाराष्ट्र में इन दिनों शिवसेना के नेताओं की जमकर दबंगई चल रही है, क्योंकी हर दिन किसी न किसी नेता की वीडियो वायरल होती रहती है। अब जिस नेता की दबंगई का वीडियो वायरल हुआ है उनका नाम संजय गायकवाड़ है, जो बुलढाणा से विधायक है।
खाना रास नहीं आने पर MLA ने बरसाए थप्पड़-घूंसे
दरअसल महाराष्ट्र में इन दिनों विधानसभा का मानसून सत्र चला हुआ है, जिसमें भाग लेने से पहले शिवसेना में शिंदे गुट के विधायक संजय गायकवाड़ आकाशवाणी निवास स्थान पर ठहरे हुए थे। रात के 10 बजे विधायक साहब खाना खाने के लिए कैंटीन में दाल-रोटी का आर्डर देते है। मगर जैसे ही संजय गायकवाड़ खाना शुरू करते है तो उनको दाल से बदबू आने लग जाती है और फिर अचानक उनका पारा हाई हो जाता है। यह सब वाक्या देख कैंटीन में भीड़ जमा हो जाती है।
अचानक किया हमला
पारा हाई होने के बाद विधायक संजय गायकवाड़ कैंटीन स्टाफ को बुलाते है और उन्हें दाल दिखाते हुए सवाल करते है। शिवसेना एमएलए का पारा चढ़ता देख कोई भी स्पष्ट जवाब नहीं दे पाता है और उसके बाद संजय गायकवाड़ कैश काउंटर पर बैठे सख्स को थप्पड़ जड़ते है और थोड़ी देर बाद ही दाल बनाने वाले युवक की जबरदस्त पिटाई कर देते है। आपको बता दे MLA संजय तौलिया और बनियान में कैंटीन में पहुंचे थे और उनकी दबंगई का यह वीडियो(MLA Sanjay Gaikwad Viral Video) किसी ने फोन में रिकॉर्ड कर लिया और उसके बाद वायरल कर दिया।
अब MLA का बयान सामने आया
मारपीट की वीडियो वायरल होने के बाद संजय गायकवाड़ ने कहा की मैंने जो किया वो बिल्कुल सही है और मुझे कोई पछतावा नहीं है। आपको पता होगा की यहां बहुत सारे लोग खाना खाने आते है और उनकी सेहत से खिलवाड़ होगा तो ये सब मुझे पसंद नहीं है। उन्होंने आगे कहा की ये मुद्दा अब में विधानसभा सत्र में भी उठाने वाला हूँ, क्योंकि सरेआम जनता के साथ धोखा किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- मिलिए हरियाणा की इस खूबसूरत महिला IPS से, जो रात होते ही कर लेती है सिंघम का रूप धारण, हर चरफ मचा हड़कंप