Sonu Sood Snake Rescue Video: भारतीय सिनेमा के फेमस एक्टर और गरीबों के मसीहा कहे जाने वाले सोनू सूद एक बार फिर से सुर्खियों में है। सोनू सूद ने कुछ दिन पहले एक किसान को बैल सौंप कर नई जिंदगी दी थी और अब एक सांप को रेस्क्यू करके जीवनदान दिया है।
सोनू सूद एक बार फिर बने रियल लाइफ के हीरो
बॉलीवुड और साउथ सिनेमा में अपनी छाप छोड़ने वाले सोनू सूद हमेशा ही रियल लाइफ के हिरो रहे है। सोनू हमेशा ही जरुरतमंद लोगों की मदद करते रहते है और उनकी वीडियो भी वायरल होती रहती है। वैसे तो ज्यादतर फिल्मों में सोनू सूद विलेन का रोल निभाते है, लेकिन रियल लाइफ में असली हीरो है और अब एक जहरीले सांप का रेस्क्यू करके साबित भी कर दिया है।
सोसायटी में घुसे जहरीले सांप को हाथ में पकड़कर किया रेस्क्यू
दरअसल सोनू सूद जिस सोसायटी में रहते है, उसमें एक सांप घुस गया था। यह सांप जहरीला और काफी बड़ा था, जिसे देखते ही तुरंत सोनू सूद ने हाथ में पकड़ लिया। इसके बाद उन्होंने एक थैली लेकर सांप को उसके अंदर डाला और जंगल में छोड़कर आने को कहा। सोनू सूद की यह वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने बहुत सारे कमेंट किए है। एक यूजर ने लिखा की सोनू भाई अपने कोविड के समय जो अच्छे काम किए थे उसके लिए सांप आपको आशीर्वाद देने आया था।
ये भी पढ़ें- सीने पर मेडल, हाथ में प्लेट! खाने के लिए लाइन में लगे नजर आए पाकिस्तानी ब्रिगेडियर, Video हुआ वायरल