Latest Viral Video: आज के समय में टेक्नोलॉजी जितनी आगे बढ़ी है, उतना ही लोगों का जुगाड़ बनाने का तरीका बढ़ रहा है। हर दिन जुगाड़ बनाने के वीडियो वायरल होते रहते है, जो लोगों के बहुत काम आते है। मगर अब जो वीडियो वायरल हुआ है वो स्कूटी से तेल निकालने का है और अब इस वीडियो ने इंटरनेट पर धूम मचा रखी है।
वायरल हो रहा स्कूटी से तेल निकालने का यह तगड़ा जुगाड़
अक्सर हम कहीं जा रहे होते है तो कई बार हमारी बाइक या फिर स्कूटी का पेट्रोल खत्म हो जाता है और हम बहुत परेशान हो जाते है। इस दौरान हम किसी से मदद भी लेते है तो हमारे पास तेल लेने के लिए पर्याप्त चीजें नहीं होती है।
अगर हम कहीं से खाली बोतल का जुगाड़ भी कर लेते है तो पाइप की कमी रह जाती है और खासकर स्कूटी से तेल लेने के लिए बहुत दिक्कत होती है। मगर अब एक शख्स ने दिमाग लगाकर तगड़ा जुगाड़ बना दिया है और बिना किसी झंझट के पेट्रोल निकालकर भी दिखाया है।
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में कांवड़ियों के साथ घिनौनी हरकत, जूस में पेशाब मिलाकर पीला रहा था शख्स, ऐसे हुआ पर्दाफाश
Video देख आप भी पकड़ लेंगे अपना माथा
दरअसल इस वीडियो में एक शख्स किसी की मदद करने के लिए अपनी स्कूटी से तेल निकालते हुए दिख रहा है। मगर यह शख्स अनोखा तरीका अपनाता है और आसानी से तेल निकालकर दूसरे व्यक्ति को देता है।
इस शख्स ने एक खाली बोतल के ढक्कन में छेद करके छोटी पाइप डाली हुई है और फिर टंकी के मुंह में डाल कर बोतल को दबा रहा है, जिसके बाद कुछ ही सेंकड में पेट्रोल भर जाता है। इस देशी जुगाड़ को देखकर काफी लोगों का काम आसान हुआ है और उन्होंने शख्स को धन्यवाद भी कहा है।
ये भी पढ़ें-
- स्कूल में इस लड़के ने अचानक बदल डाले सबके जज्बात, कविता सुनाते समय बोल दिया ऐसा की उड़ गए सब के होश, VIDEO देखें
- आइसक्रीम लेते समय हो जाइए सावधान, ठेले वाले ने कर डाली युवक की जबरदस्त पिटाई, वायरल VIDEO देखें
- फ्लाइट में घुस आया जहरीला सांप, रेस्क्यू करने में ही छूट गए सबके पसीने, VIDEO देखना न भूलें
- अनोखे अंदाज में आम बेच रही महिला का वीडियो हुआ वायरल, घबराकर आप भी खरीद लेंगे आम