Hospital Viral Video: अक्सर अस्पतालों की लापरवाही के वीडियो सामने आते रहते है और कई बार इस लापरवाही का नतीजा मरीजों को भुगतना पड़ता है। अब एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला को बिना खून का सैंपल लिए ही ब्लड टेस्ट रिपोर्ट दे दी जाती है।
इस हॉस्पिटल की करतूत देख निकल जाएगी आपकी हंसी
फिलहाल सोशल मीडिया पर एक हॉस्पिटल का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। एक महिला इलाज के लिए अस्पताल जाती है और फिर डॉक्टर उस महिला को खून जांच करवाने की सलाह देता है। मगर जब वह महिला लैब में जाती है और सैंपल लेने के लिए कहती है तो, वहां पर मौजूद एक शख्स उस महिला को सीधे ब्लड टेस्ट रिपोर्ट थमा देता है।
ये भी पढ़ें- नदी में प्यार या पब्लिक स्टंट, जबलपुर में कपल ने खुले में की सारी हदें पार! Video देखें
यह सब देख महिला चौंक जाती है और शख्स से सवाल करती है। इस दौरान सैंपल लेने वाला वह युवक कोई जवाब नहीं दे पाता है और बार-बार पूछने के बाद कहता है की सिरिंज नहीं है। अब इस वीडियो के वायरल होने के बाद अस्पतालों की लापरवाही एक बार फिर से सामने आ गई है।
ये भी पढ़ें- अचानक SDM की गाड़ी को रोककर कुत्ते की तरह भौंकने लगा सख्स, वायरल वीडियो में वजह जानकर चौंक जाएंगे
वायरल वीडियो देखें
बिना खून निकाले ब्लड टेस्ट रिपोर्ट देने की इस वायरल वीडियो ने तबाही मचाई हुई है और लोग इसपर बहुत हंसी वाले कमेंट कर रहे है। एक यूजर लिखता है की ये सब ठेके से डिप्लोमा करने वाले डॉक्टर साहब है। वहीं दूसरा यूजर लिखता है की इसने दारू पी हुई है, इसलिए इसे खुद अपना भी पता नहीं है।