इंदौर के इस ठेकेदार ने बड़े-बड़े रईसों को पीछे छोड़ा, स्विच बोर्ड से लेकर वॉश बेसिन में लगवाया 24 कैरेट सोना! VIDEO वायरल

By Parmjeet

Updated On:

Follow Us

Indore Viral News: आज के आधुनिक युग में सोने का महत्व बहुत बढ़ गया है और यह लोगों की पहली पसंद बन गया है। इसी पसंद के चलते इंदौर के एक ठेकेदार ने 24 कैरेट सोने से कई चीजें बनवाकर सबको चौंका दिया है। इस ठेकेदार ने वॉश बेसिन से लेकर स्विच बोर्ड भी सोने का बनवा डाला है। इसके साथ ही कैसे ऐसी चीजें बनवाई है, जिन्हें देखकर हर कोई हैरान रह गया है।

इंदौर के इस ठेकेदार ने बड़े-बड़े रईसों को पीछे छोड़ा, स्विच बोर्ड से लेकर वॉश बेसिन में लगवाया 24 कैरेट सोना! VIDEO वायरल

इंदौर के इस ठेकेदार ने बड़े-बड़े रईसों को पीछे छोड़ा

दरअसल यह ताजा मामला मधय प्रदेश के इंदौर से जुड़ा हुआ है। वैसे तो इस शहर को सबसे सुंदर शहरों में गिना जाता है, लेकिन यहां रहने वाले सख्श को सोने का ऐसा शौक चढ़ा है की उसने बड़े-बड़े रईसों को पीछे छोड़ दिया है। इस ठेकेदार ने घर में ऐसी कोई भी जगह नहीं छोड़ी है, जहां सोना न लगवाया हो। इस ठेकेदार के सोने के प्रति शौक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसको 1 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके है और लाखों लोगों ने शेयर भी किया है।

स्विच बोर्ड से लेकर वॉश बेसिन में लगवाया 24 कैरेट सोना

24 कैरेट सोने से बनी इन चीजों का यह वीडियो इंस्टाग्राम पर प्रियम सारस्वत नाम के एक क्रिएटर ने अपलोड किया है। इस वीडियो में दिखाया गया है की घर के अंदर फर्नीचर से लेकर वॉश बेसिन तक और स्विच बोर्ड भी सोने के बने हुए है। यह घर किसी महल से कम नहीं है और इसमें कई सारी लग्जरी गाड़ियां भी मौजूद है। हालांकि मालिक का नाम उजागर नहीं किया है और वीडियो के वायरल होने के बाद इसे डिलीट भी कर दिया गया है

ये भी पढ़ें- गाय के सामने अजीबोगरीब हरकत करने लगी लड़की, मगर फिर जो गौमाता ने किया उसे देखकर आप भी सोच में पड़ जाएंगे! वायरल VIDEO देखें

गरीबी से निकलकर ऐसे बने अमीर

इस वीडियो में प्रियम सारस्वत इंदौर के इस ठेकेदार से पूछते है की आपके पास इतना सोना कैसे आया है। जब ठेकेदार बताते है की 25 साल पहले हमारे पास पेट्रोल पंप था, मगर हम अपना खर्चा नहीं चला पा रहे थे। मगर उसके कुछ सालों बाद मैंने सरकारी ठेके लेने शुरु कर दिए और वहीं से गाड़ी चल पड़ी। फिलहाल इंदौर का यह ठेकेदार काफी अमीर है और बड़े-बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है।

ये भी पढ़े- पानी के तेज बहाव में फंसे थे चाचा, मगर अचानक कर दिया रौंगटे खड़े कर देने वाला काम, VIDEO देख हर कोई हैरान

You Might Also Like

Leave a Comment