Indore Viral News: आज के आधुनिक युग में सोने का महत्व बहुत बढ़ गया है और यह लोगों की पहली पसंद बन गया है। इसी पसंद के चलते इंदौर के एक ठेकेदार ने 24 कैरेट सोने से कई चीजें बनवाकर सबको चौंका दिया है। इस ठेकेदार ने वॉश बेसिन से लेकर स्विच बोर्ड भी सोने का बनवा डाला है। इसके साथ ही कैसे ऐसी चीजें बनवाई है, जिन्हें देखकर हर कोई हैरान रह गया है।
इंदौर के इस ठेकेदार ने बड़े-बड़े रईसों को पीछे छोड़ा
दरअसल यह ताजा मामला मधय प्रदेश के इंदौर से जुड़ा हुआ है। वैसे तो इस शहर को सबसे सुंदर शहरों में गिना जाता है, लेकिन यहां रहने वाले सख्श को सोने का ऐसा शौक चढ़ा है की उसने बड़े-बड़े रईसों को पीछे छोड़ दिया है। इस ठेकेदार ने घर में ऐसी कोई भी जगह नहीं छोड़ी है, जहां सोना न लगवाया हो। इस ठेकेदार के सोने के प्रति शौक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसको 1 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके है और लाखों लोगों ने शेयर भी किया है।
स्विच बोर्ड से लेकर वॉश बेसिन में लगवाया 24 कैरेट सोना
24 कैरेट सोने से बनी इन चीजों का यह वीडियो इंस्टाग्राम पर प्रियम सारस्वत नाम के एक क्रिएटर ने अपलोड किया है। इस वीडियो में दिखाया गया है की घर के अंदर फर्नीचर से लेकर वॉश बेसिन तक और स्विच बोर्ड भी सोने के बने हुए है। यह घर किसी महल से कम नहीं है और इसमें कई सारी लग्जरी गाड़ियां भी मौजूद है। हालांकि मालिक का नाम उजागर नहीं किया है और वीडियो के वायरल होने के बाद इसे डिलीट भी कर दिया गया है
गरीबी से निकलकर ऐसे बने अमीर
इस वीडियो में प्रियम सारस्वत इंदौर के इस ठेकेदार से पूछते है की आपके पास इतना सोना कैसे आया है। जब ठेकेदार बताते है की 25 साल पहले हमारे पास पेट्रोल पंप था, मगर हम अपना खर्चा नहीं चला पा रहे थे। मगर उसके कुछ सालों बाद मैंने सरकारी ठेके लेने शुरु कर दिए और वहीं से गाड़ी चल पड़ी। फिलहाल इंदौर का यह ठेकेदार काफी अमीर है और बड़े-बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है।