सड़क बनाने वाले इस शख्स ने लगाया गजब का दिमाग, कपड़ों पर प्रेस करने के लिए बना डाला देशी जुगाड़, VIDEO देखें

By Parmjeet

Updated On:

Follow Us

Viral Video: आमतौर पर भारत के लोगों को जुगाड़ बनाने में सबसे आगे माना जाता है और समय-समय पर भारतीयों के वीडियो वायरल होते रहते है। मगर इस बार एक अन्य देश के शख्स ने कमाल का जुगाड़ बनाया है, जिसे देखकर आपका भी दिमाग घूमने वाला है।

सड़क बनाने वाले इस शख्स ने लगाया गजब का दिमाग, कपड़ों पर प्रेस करने के लिए बना डाला देशी जुगाड़, VIDEO देखें

सड़क बनाने वाले इस शख्स ने लगाया गजब का दिमाग

कई बार सोशल मीडिया पर हमें ऐसी वीडियो देखने को मिल जाती है, जिन्हें देखकर हम अपनी हंसी नहीं रोक पाते है। इनमें से कई वीडियो ऐसी होती है जो हमारे बहुत काम की होती है और आज हम आपको जो वीडियो दिखाने वाले है वो कई लोगों का काम आसान करने वाली है। इस वीडियो में एक इंसान गजब का देशी जुगाड़ बनाता है और इससे काम करके भी दिखाता है।

ये भी पढ़ें- झारखंड से किसान की बेबसी का वीडियो सामने आया, बैल की जगह बेटे ने हल खींचकर खेत जोता

ये भी पढ़ें- आइसक्रीम लेते समय हो जाइए सावधान, ठेले वाले ने कर डाली युवक की जबरदस्त पिटाई, वायरल VIDEO देखें

ये भी पढ़ें- अनोखे अंदाज में आम बेच रही महिला का वीडियो हुआ वायरल, घबराकर आप भी खरीद लेंगे आम

कपड़ों पर प्रेस करने के लिए बना डाला देशी जुगाड़

यह शख्स सड़क बनाने वालों में से है, जो फावड़े की मदद से कपड़ों पर प्रेस करते हुए साफ तौर पर देखा जा सकता है। ये इंसान कोयले डालने वाले फावड़े पर गर्म कोयला रखता है और फिर जींस पर प्रेस करता है। इस देशी तरीके से प्रेस करते देख लोग इस सख्स के दीवाने हो जाते है और वीडियो को लाइक करने के साथ शेयर और कमेंट भी करते है।

ये भी पढ़ें- ये है दुनिया का सबसे अजीब गांव: गाय-भैंस की तरह पाले जाते है बड़े-बड़े मगरमच्छ

लोगों ने दिया कमाल का रिएक्शन

इस वीडियो को सोशल मीडिया अकॉउंट एक्स पर डाला गया है, जिसे करीब 30 लाख लोग देख चुके है और 15 हजार के करीब लाइक मिले है। इस देशी जुगाड़ को देखकर कई लोगों ने इस शख्स की सराहना की और कहा की संसाधन न होते हुए भी इसने अपना काम निकाल लिया है। जबकी एक यूजर ने कहा की हमें भी इस जुगाड़ की बहुत आवश्यकता है।

ये भी पढ़ें- गाय के सामने अजीबोगरीब हरकत करने लगी लड़की, मगर फिर जो गौमाता ने किया उसे देखकर आप भी सोच में पड़ जाएंगे! वायरल VIDEO देखें

You Might Also Like

Leave a Comment