मगरमच्छ को बाइक पर लेटाकर ले जाने लगे 3 युवक, लोग बोले ‘किडनैप’ किया है या छोड़ने जा रहे हो! वायरल Video देखें

By Parmjeet

Published On:

Follow Us

Crocodile Bike Rescue Video: इन दिनों उत्तर भारत की सभी नदियां उफान पर है और खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। कई जगह बाढ़ का पानी घुस गया है और इस पानी में काफी सारे जानवर बह कर आ रहे है। फिलहाल जो मामला सामने आया है वो उत्तर प्रदेश के एटा जिले का है, जहां एक मगरमच्छ बहकर आया है।

मगरमच्छ को बाइक पर लेटाकर ले जाने लगे 3 युवक, लोग बोले 'किडनैप' किया है या छोड़ने जा रहे हो! वायरल Video देखें

मगरमच्छ को बाइक पर लेटाकर ले जाने लगे 3 युवक

दरअसल उत्तर प्रदेश के एटा में बाढ़ जैसे हालात बने हुए है और नदी का पानी आबादी वाले इलाकों में घुस गया है। पानी का जलस्तर बढ़ने के कारण पानी में रहने वाले जीव इंसानों की बस्ती में आ जाते है और ऐसा ही अब हुआ है जब एक मगरमच्छ बहते हुए गांव में पहुंच गया। इस मगरमच्छ को देखते ही गांव के लोग गबरा गए और ये बात थोड़ी देर में ही पूरे गांव में फैल गई। हालांकि मगरमच्छ ज्यादा बड़ा नहीं था, इसलिए गांव के युवकों ने आसानी से मगरमच्छ को पकड़ लिया और उसका मुंह बांध लिया।

ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश के देवरिया में किन्नरों ने मचाया आतंक, जबरन वसूली के लिए रोकने पर RPF जवान को बेरहमी से पीटा! VIDEO देखें

ये भी पढ़ें- कढ़ाई पनीर में निकला लेग पीस! UP में सावन के आखिरी दिन मंदिर के सेवादार के साथ बड़ी घटना घटी

लोग बोले ‘किडनैप’ किया है या छोड़ने जा रहे हो

गांव के युवकों द्वारा मगरमच्छ पकड़ने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली और तीन युवकों ने मगरमच्छ को पकड़कर बाइक पर लेटाया और वापिस नदी में छोड़ आए। इन युवकों ने पहले तो बाइक पर एक युवक के पीछे सीट पर मगरमच्छ को लेटाया और फिर खुद बैठ कर इसको नदी में छोड़ कर आए।

नदी में बहकर आए इस मगरमच्छ के रेस्क्यू का यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर कुछ लोगों ने मजाकिया अंदाज में लिखा है की भाई मगरमच्छ को किडनैप कर रहे हो या छोड़ने जा रहे हो।

ये भी पढ़ें- UP में पति ने उठाया खौफनाक कदम, अवैध संबंधों के चलते पत्नी की नाक को काटकर ले पहुंचा थाने, Video देखें

You Might Also Like

Leave a Comment