River Viral Video: भारत में हर दिन सोशल मीडिया पर कोई न कोई जरूर वायरल होता रहता है। अब हाल ही में एक चाचा वायरल हो रहे है, जिनकी दरियादिली ने सबको हैरान कर दिया है। चाचा की यह वीडियो देख कर नौजवानों को भी सदमा लगा है।
पानी के तेज बहाव में फंसे थे चाचा
इन दिनों हिन्दुस्तान में चारों तरफ बारिश कहर बरपा रही है और जगह-जगह पर मकान ढहने और बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ों तक इंद्रदेव बहुत बारिश कर रहे है, जिसके कारण सभी नदियां उफान पर है। हाल ही में एक वीडियो वायरल हुई है, जिसमें नदी के तेज बहाव में एक चाचा फंसा हुआ है, लेकिन चाचा की हरकत ने सभी को हैरान कर दिया है।
ये भी पढ़ें- ऑटो के अंदर चलती-फिरती लाइब्रेरी देख उड़ जाएंगे आपके भी होश, वायरल Video में देखें खूबसूरत नजारा
ये भी पढ़ें- ये है दुनिया का सबसे अजीब गांव: गाय-भैंस की तरह पाले जाते है बड़े-बड़े मगरमच्छ
अचानक कर दिया रौंगटे खड़े कर देने वाला काम
दरअसल चाचा की यह वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही है, जिसको 10 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है की पानी का बहाव बहुत तेज है और दो शख्श बीच में फंसे हुए है। ये दोनों उम्रदराज व्यक्ति एक छोटी चट्टान पर खड़े होकर बचने का इंतजार कर रहे है। मगर इसी बीच एक व्यक्ति जान की परवाह न करते हुए बीड़ी पीने लग जाता है।
चाचा द्वारा बीड़ी पीते हुए का ये वाक्य नदी के किनारे पर खड़े एक अन्य व्यक्ति के फोन में रिकॉर्ड किया गया है। चाचा की इस वीडियो पर यूजर्स ने अलग-अलग तरीके से रिएक्ट किया है।
ये भी पढ़ें- खिलाड़ी तो बहुत देखे होंगे, मगर कभी हाथी को देखा है ‘चौके-छक्के’ जड़ते हुए, वायरल VIDEO ने जीता सबका दिल
यूजर्स ने लिए मजे
चाचा की दरियादिली देखकर एक यूजर्स ने लिखा की उनकी यह आखरी इच्छा है, इसलिए मरने से पहले बीड़ी पी रहे है। वहीं एक और यूजर ने लिखा की चाचा देशी खिलाड़ी है और उनके अंदर डर नाम की कोई चीज नहीं है।