मंदसौर में दिखा अजीब नजारा, दोस्त की शवयात्रा में डांस करते हुए नजर आया शख्स, वायरल Video देखें

By Parmjeet

Updated On:

Follow Us

Shav Yatra Dance Viral Video: आज के समय में बहुत कम ही दोस्ती के ऐसे नजारे देखने को मिलते है, जो मध्य प्रदेश के एक शख्स ने दिखाया है। इस शख्स की वीडियो वायरल होने के बाद लोगों का कहना है की ऐसा दोस्त किस्मत वालों को ही नसीब होता है।

मंदसौर में दिखा अजीब नजारा, दोस्त की शवयात्रा में डांस करते हुए नजर आया शख्स, वायरल Video देखें

मंदसौर में दिखा अजीब नजारा

दरसअल मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में दो दोस्तों की दोस्ती का अजीब नजारा देखने को मिला है। मंदसौर के जवासिया गांव के दो शख्स सोहनलाल और अंबालाल के बीच गहरी दोस्ती थी। ये दोनों दोस्त हमेशा एक-दूसरे के काम आते थे, जिसके कारण इनमें पक्की दोस्ती थी। मगर कुछ दिन से सोहनलाल बीमार चल रहे थे और मरने से पहले अपनी अंतिम इच्छा में कहा था की उसकी शवयात्रा में डांस किया जाए।

दोस्त की शवयात्रा में डांस करते हुए नजर आया शख्स

सोहनलाल की इच्छा पूरी करने के लिए उनके जिगरी दोस्त अंबालाल ने अपने आंसुओं को छुपाते हुए शवयात्रा के दौरान डांस किया। हालांकि लोगों को यह नजारा अजीब लगा, लेकिन अंबालाल ने दोस्ती की मिशाल देते हुए अपने जिगरी दोस्त की’अंतिम इच्छा पूरी की। यह नजारा देख काफी लोग भावुक हो गए और इस पूरे वाक्य की वीडियो एक शख्स बना लेता है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने इन दोनों की दोस्ती पर काफी कमेंट किए है।

ये भी पढ़ें- 80 हजार सैलरी, पर ज्ञान शून्य, सरकारी मास्टर ने ‘एलेवन’ की जगह लिखा ऐसा की हंसते-हंसते पेट में दर्द होने लगेगा, वायरल Video देखें

लोगों ने दोनों की दोस्ती को बताया महान

एक तरफ जहां ऐसी घटनाएं सामने आती रहती है जो दोस्ती के नाम पर कलंक होती है। मगर सोहनलाल और अंबालाल की दोस्ती ने मिशाल कायम की है। वायरल वीडियो पर लोगों ने कमेंट में दोनों की दोस्ती को अंतिम सलामी दी है। कई लोगों ने लिखा की ऐसा दोस्त किस्मत वालों को ही मिलता है और इस शख्स ने दोस्त के जाने के बाद भी अपनी दोस्ती निभाई है।

ये भी पढ़ें- रेल में सफर करने वाले ये Video जरूर देखें, खाने की फेंकी हुई प्लेट को फिर से साफ करता दिखा युवक

You Might Also Like

Leave a Comment