बिग बॉस 19 में धमाल मचाएगा 'कुंडली भाग्य' का लाड़ला, एंट्री हुई पक्की

भारत का सबसे फेमस शो बिग बॉस एक बार फिर से सुर्खियों में है।

इस बार बिग बॉस 19 की शुरुआत 24 अगस्त से हो रही है और सलमान खान होस्ट करने वाले है।

इस शो के लिए कंटेस्टेंट के नाम का सस्पेंस बना हुआ था, मगर अब तीसरे कंटेस्टेंट का नाम भी सामने आ गया है।

अगर पहले कंटेस्टेंट की बात करें तो यूएई की डॉल हबूबू का नाम सामने आया है और दूसरे नंबर पर इंडियन आइडल फेम हुनर हाली है।

अब जिस कंटेस्टेंट का नाम सामने आया है, वो कुंडली भाग्य के लाड़ले कर्ण है।

कुंडली भाग्य में सबके चहेते धीरज धूपर को बिग बॉस 19 में शामिल किया गया है।

बॉडीगार्ड शेरा के दुख में शामिल हुए भाईजान, दुख की घड़ी में लगाया गले