भैंस पर बैठे थे MLA साहब, मगर अचानक ऐसा हुआ की सबकी  हंसी निकल गई

बिहार में इन दिनों सियासी भूचाल आया हुआ है, लेकिन इसी बीच एक वायरल वीडियो ने भी भूचाल ला दिया है।

यह वीडियो बिहार के एक विधायक साहब का है, जिसे देखकर हर किसी की हंसी निकल रही है।

दरअसल बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले सभी विपक्षी पार्टियां मतदाता सूचि के पुनरीक्षण के विरोध में प्रदर्शन कर रही है।

इस विरोध में राजद विधायक विजय सम्राट भी अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे।

मगर विरोध जताने के लिए उन्होंने भैंस मंगवाई और उसके पर बैठे तो तुरंत धड़ाम से नीचे गिर गए।

ज्यादा शोर होने के कारण भैंस डर गई थी और तुरंत वहां से भाग गई।

इसी बीच विधायक को सड़क से उठाया गया, लेकिन यह वाक्या देख सब की हंसी निकल गई।

बॉडीगार्ड शेरा के दुख में शामिल हुए भाईजान, दुख की घड़ी में लगाया गले