आइसक्रीम लेते समय हो जाइए सावधान, ठेले वाले ने कर डाली युवक की जबरदस्त पिटाई, वायरल VIDEO देखें

By Parmjeet

Updated On:

Follow Us

Turkish Icecream Viral Video: गर्मियों का सीजन चला हुआ है और ज्यादातर लोग आइसक्रीम खाना पसंद करते है। मगर आपको ये शौक भारी भी पड़ सकता है, क्योंकि इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ठेले वाला एक युवक की जबरदस्त पिटाई कर देता है।

आइसक्रीम लेते समय हो जाइए सावधान, ठेले वाले ने कर डाली युवक की जबरदस्त पिटाई, वायरल VIDEO देखें

आइसक्रीम वाले ने कर डाली युवक की जबरदस्त पिटाई

दरअसल आज के समय में आइसक्रीम बेचने के नए तरीके आने लगे है और इनमें सबसे फेमस टर्किश आइसक्रीम को माना जाता है। अब यह वाक्या भी टर्किश ठेले पर घटा है, जिसपर एक युवक आइसक्रीम लेते समय मजाक करने लग जाता है। मगर ठेले वाले को गुस्सा आ जाता है और काउंटर से बाहर निकलकर लात से युवक की पिटाई कर देता है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद बहुत सारे लोगों ने ठेले वाले को जमकर सुनाई है।

ये भी पढ़ें- इंटरनेट पर वायरल हो रहा स्कूटी से तेल निकालने का यह तगड़ा जुगाड़, Video देख आप भी पकड़ लेंगे अपना माथा

लोगों ने सुनाई खरी-खरी

इस वीडियो के वायरल होने से सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा हुआ है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया है, जिसको 17 मिलियन से ज्यादा देखा चुका है। ठेले वाले द्वारा युवक की पिटाई करने पर कई यूजर्स ने लिखा की इसके खिलाफ पुलिस कारवाई होनी चाहिए।

जबकी एक अन्य यूजर ने लिखा की ये लड़कियों के साथ तो खूब मजाक करते है, लेकिन जब इनकी बारी आती है तो मारपीट पर उतर आते है। जबकी एक अन्य ने लिखा की इसका ठेला बंद होना चाहिए और कड़ी करवाई की जरुरत है।

ये भी पढ़ें- सड़क बनाने वाले इस शख्स ने लगाया गजब का दिमाग, कपड़ों पर प्रेस करने के लिए बना डाला देशी जुगाड़, VIDEO देखें

You Might Also Like

Leave a Comment