शादी से बचने के लिए युवक ने उठाया बड़ा कदम, पालतू कुत्ते को गोद में लेकर केदारनाथ की पैदल यात्रा पर निकला

By Parmjeet

Published On:

Follow Us

Young Man Viral Video With Dog: आपने अक्सर सुना होगा की लोग शादी से बचने के लिए अलग-अलग तरीके ढूंढ़ते रहते है। मगर अब एक युवक ने शादी के दबाव से परेशान होकर अनोखा तरीका अपनाया है जो अब वायरल हो रहा है। मुंबई का यह युवक अपने पालतू कुत्ते के साथ केदारनाथ की पैदल यात्रा पर निकल पड़ा है।

young-man-viral-video-with-dog-mumbai-to-kedarnath, शादी से बचने के लिए युवक ने उठाया बड़ा कदम, पालतू कुत्ते को गोद में लेकर केदारनाथ की पैदल यात्रा पर निकला

शादी से बचने के लिए युवक ने उठाया बड़ा कदम

अगर हम आज के युग की बात करें तो बहुत सारे लोग शादी करने के तरसते रहते है, जबकी कुछ शादी से बचने के लिए उपाय ढूंढ़ते रहते है। हमारे देश में शादी को बहुत ही पवित्र बंधन माना जाता है और लोग एक-दूसरे का साथ निभाने का वादा भी करते है। हालांकि कुछ लोग शादी से इसलिए बचते है की शादी के बाद बहुत उलझनें शुरू हो जाती है। अब ऐसा ही मुंबई के रहने वाले विकास पांडे ने सोचा है और बार-बार घरवालों द्वारा शादी का दबाव बनाने से अनोखा कदम उठाया है।

पालतू कुत्ते को गोद में लेकर केदारनाथ की पैदल यात्रा पर निकला

दरअसल मुंबई के रहने वाले विकास पांडे अपने पालतू कुत्ते के साथ मध्य प्रदेश के देवास में पैदल यात्रा कर रहे थे। विकास ने अपने कुत्ते को गोद में उठा रखा था और जब एक युवक ने उनसे इस बारे में पूछा तो जवाब सुनकर वह भी हैरान रह गया। विकास पांडे ने बताया की वह मुंबई का रहने वाला है और घरवाले उसपर शादी का दबाव बना रहे है, लेकिन में अभी शादी नहीं करना चाहता। विकास बताया की उसने परेशान होकर अपनी नौकरी और अपना घर छोड़ दिया है और कुछ समय मन की शांति के लिए केदारनाथ की पैदल यात्रा पर निकला हूँ।

कुत्ते को गोद में इसलिए उठाया

विकास पांडे ने बताया की मैंने अभी तक 1100 किलोमीटर की दूरी तय कर ली है और मेरे साथ चलकर कुत्ते के पैरों में जख्म हो गए है। इसलिए मैंने कुत्ते को गोद में उठाया है ताकि उसको कोई परेशानी न हो। विकास अपने पालतू कुत्ते को साथ में इसलिए लेकर आए, क्योंकि घरवाले उसे प्यार नहीं करते है। विकास की यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसके बाद लोग विकास को सही भी बता रहे है और कुछ लोग कुत्ते को साथ लाने पर गलत भी ठहरा रहें है।

ये भी पढ़ें- इस महिला ने बच्चे की जगह गलती से हाथी को लोरी सुना दी, मगर इसके बाद जो हाथी ने किया वो जान उड़ जाएंगे आपके भी होश

You Might Also Like

Leave a Comment