खाने के पैसे बचाने के लिए कांवड़ियों ने रचा ‘अंडा करी’ का ड्रामा? मगर जांच हुई तो सबके सामने खुल गई पोल! Video देखें

By Parmjeet

Updated On:

Follow Us

Kawad Yatra Viral Video: उतर प्रदेश के अमरोहा से एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां गढ़मुक्तेश्वर से गंगाजल लेकर लौट रहे कांवड़ियों ने होटल मालिक पर खाने में अंडा-करी मिलाने का आरोप लगाया है

खाने के पैसे बचाने के लिए कांवड़ियों ने रचा 'अंडा करी' का ड्रामा? मगर जांच हुई तो सबके सामने खुल गई पोल! Video देखें

खाने के पैसे बचाने के लिए कांवड़ियों ने रचा ड्रामा

सावन का महीना शुरू हो चुका है और भगवान शंकर पर जल चढ़ाने के लिए भक्तों में जोश चढ़ा हुआ है। सभी भक्त महाशिवरात्रि पर गंगा जल चढ़ाने के लिए कांवड़ उठा रहे है और अपने आगमन के लिए पहुंच रहे है। मगर इसी बीच कुछ कांवड़िए जगह-जगह पर हुड़दंग बाजी कर रहे है। अब कांवड़ियों का ताजा मामला अमरोहा से आया है, जहां पर कांवड़ियों ने होटल वाले को खाने के पैसे देने से मना कर दिया। कांवड़ियों ने होटल वाले पर आरोप लगाया की खाने में अंडे की करी की ग्रेवी मिलाई गई थी, जिससे उनकी धार्मिक आस्था आहत हुई है।

जांच हुई तो सबके सामने खुल गई पोल

गढ़मुक्तेश्वर से पवित्र गंगाजल लेकर लौट रहे कांवड़ियों द्वारा हंगामा करने के बाद होटल पर भीड़ जमा हो गई थी। मगर जब इस मामले का खुलासा किया तो सभी चौंक गए और कांवड़ियों को खूब डांट लगाई। होटल मालिक ने सभी के सामने खाने की जांच करवाई मगर किसी को भी अंडे की ग्रेवी नहीं मिली और कांवड़ियों की झूठ का पर्दाफाश हो गया। दरअसल यह सारा नाटक कांवड़ियों ने खुद रचा था, क्योंकि वे खाने के पैसे नहीं देना चाहते थे।

लोगों में आक्रोश

इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला है। सभी लोगों का कहना है की कांवड़ियों का व्यवहार बहुत ही गलत है और इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। इन जैसे कांवड़ियों की मदद से बाकी सभी को भी शर्मिंदगी महसूस होती है।

ये भी पढ़ें- मिलिए हरियाणा की इस खूबसूरत महिला IPS से, जो रात होते ही कर लेती है सिंघम का रूप धारण, हर चरफ मचा हड़कंप

You Might Also Like

Leave a Comment